newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। बस्ती में 14 वर्षीय कायस्थ बालिका की जघन्य हत्या के मामले में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने गहरा रोष व्यक्त किया है। महासभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द न्याय की मांग की।

जनपद बस्ती के ग्राम जीतीपुर थाना पैकौली में एक 14 वर्षीय कायस्थ बालिका की जघन्य हत्या का मामला संज्ञान में आने पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप नारायण, कार्यकारी अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव और महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश सहित एक प्रतिनिधिमंडल विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह को ज्ञापन देने विधान परिषद पहुंचा। सभापति ने प्रतिनिधिमंडल को न्याय संगत कार्यवाही का आश्वासन प्रदान किया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही बस्ती पहुंच कर पीड़ित परिवार से भी भेंट करेगा और ग्राउंड जीरो पर कायस्थ समस्याओं को हल करने के अपने ध्येय पर अडिग होकर काम करेगा।

Posted in , , , ,

Leave a comment