गदगद नजर आ रहे समर्थक व रालोद कार्यकर्ता
21 जून को किरतपुर पहुंच रहे हैं जयंत चौधरी
बिजनौर। केंद्रीय कौशल विकास दर्जा प्राप्त मंत्री जयंत चौधरी 21 जून की सुबह लगभग 10 बजे किरतपुर पहुंच रहे हैं। उनके कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरु कर दी गयी है।

यह जानकारी रास्ट्रीय लोकदल के उत्तर प्रदेश सचिव काजी तारिक अली व युवा रालोद नेता शुऐब चौधरी ने देते हुए बताया कि 31 मई को रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी के किरतपुर आगमन का कार्यक्रम किन्ही अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया था। अब उनका कार्यक्रम 21 जून को मिल गया है। उनके कार्यक्रम की सफलता के लिए सांसद चंदन चौहान, प्रदेश सचिव काजी तारिक अली, युवा रालोद नेता चौधरी शुऐब वगैरह ने कमर कस ली है। उन्होंने लोगों से कार्यक्रम में जरूर पहुंचने का आह्वान किया है।



अपने प्रिय नेता का पुनः कार्यक्रम के मिलने से रालोद कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, वे भीषण गर्मी की परवाह किये बगैर लोगों से मिल रहे हैं। मन्त्री जयंत चौधरी के समर्थक व रालोद कार्यकर्ता गदगद नजर आ रहे हैं। इस मौके पर सांसद चंदन चौहान ने कहा कि पिछले माह कार्यकताओं की मेहनत को देखते हुए जयन्त चौधरी का कार्यक्रम मिल गया है।युवा नेता शुऐब चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम की रणनीति तैयार की जा रही है।
Leave a comment