मलबे में दबे पति-पत्नी और दो मासूम बच्चे
ग्राम मोरा में हृदयविदारक घटना, मौके पर पहुंची SDRF की टीम
उत्तरकाशी में मकान ढहने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत
देहरादून। जनपद उत्तरकाशी के मोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोरा में शुक्रवार तड़के एक मकान की दीवार ढह जाने से घर में सो रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे शामिल हैं। सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को बाहर निकाला।
मुख्य सड़क मार्ग से एक किलोमीटर पैदल रास्ते पर है गांव

जानकारी के अनुसार, थाना मोरी को ग्राम मोरा में एक मकान गिरने की सूचना प्राप्त हुई। बताया गया कि हादसे में कुछ लोग मलबे में दब गए हैं। सूचना मिलते ही तहसीलदार मोरी जब्बर सिंह असवाल, राजस्व उप निरीक्षक, एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) पोस्ट मोरी से उपनिरीक्षक दीपक कुनियाल के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मुख्य सड़क मार्ग से करीब एक किलोमीटर पैदल रास्ते पर स्थित मौके पर पहुंचने के बाद गहन सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। बताया गया कि देर रात मकान की एक दीवार अचानक गिर गई। इस दौरान घर के भीतर मौजूद गुलाम हुसैन (26 वर्ष), उनकी पत्नी रुकमा खातून (23 वर्ष), पुत्र आबिद (3 वर्ष) और दस माह की पुत्री सलमा मलबे में दब गए।टीम ने सभी शवों को मलबे से बाहर निकाला।

तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने घटना की पुष्टि की और बताया कि राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश चारों सदस्यों को बचाया नहीं जा सका। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दीवार गिरने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन क्षेत्र में हुई हालिया भारी बारिश या मकान की स्थिति को एक संभावित कारक के रूप में देखा जा रहा है। प्रशासन द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
Leave a comment