newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने दो अलग-अलग मामलों में सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

पहला मामला बस्तर के जगदलपुर का है, जहां लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यपालन अभियंता (Executive Engineer) अजय कुमार टेम्बुरने को ₹2 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

पीडब्ल्यूडी में रजिस्टर्ड ठेकेदार रमेश कुमार यादव ने एसीबी (ACB) को बताया कि उन्होंने विभाग में विद्युत कार्यों की निविदाएं पूरी की हैं, लेकिन 75% भुगतान लंबित है। इस भुगतान के एवज में अभियंता अजय कुमार टेम्बुरने ने ₹ 2 लाख रिश्वत मांगी। ACB ने 20 जून को ट्रैप बिछाकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।आरोपी के रायपुर और भिलाई स्थित ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

दूसरा मामला मुंगेली जिले का है। पाली गांव के नंद कुमार साहू ने एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की, कि उन्होंने अपने घर में बिजली कनेक्शन के लिए सीएसपीडीसीएल लोरमी (CSPDCL Lormi) में आवेदन दिया था। वहां के कनिष्ठ अभियंता (Junior engineer) कृष्ण कुमार गुप्ता ने उन्हें अवैध बिजली उपयोग का आरोप लगाकर ₹ 50,000 की रिश्वत मांगी। बाद में सौदा ₹ 15,000 में तय हुआ। एसीबी ने सत्यापन के बाद ट्रैप कर जेई कृष्ण गुप्ता को ₹ 15,000 रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।

दोनों मामलों में आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Posted in , , , , ,

Leave a comment