भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी ने किया समाज के 250 मेधावियों को सम्मानित
भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी ने 11वें वार्षिक सम्मान समारोह को धूमधाम से मनाया
भुइयार समाज के उत्थान को बेहतर शिक्षा जरूरी: सचिन देव वर्मा
~भूपेन्द्र कुमार

बिजनौर। भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी ने11वें वार्षिक सम्मान समारोह में समाज के 250 मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि उपसचिव केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय सचिन देव वर्मा ने कहा कि समाज के उत्थान को बेहतर शिक्षा जरूरी है। उन्होंने समाज के मेधावियों से लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने पर जोर दिया।


जिला मुख्यालय स्थित राजमिलन बैंकट हॉल में रविवार को मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उप सचिव केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय सचिन देव वर्मा ने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान के लिए शिक्षा मुख्य साधन है। उन्होंने भुइयार समाज के मेधावियों से लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया, ताकि आगे चल समाज के साथ राष्ट्र का उत्थान भी किया जा सके। उन्होंने शिक्षा से जुड़े विभिन्न कोर्स के विषय में विस्तार से जानकारी दी।


सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार भुइयार ने कहा कि संगठन पिछले 11 वर्ष से लगातार समाज के छात्र छात्राओं को सम्मानित कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहा है। अब सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। हम सब मिलकर गांव-गांव में बच्चों की काउंसलिंग करेंगे तो निश्चित तौर पर सभी बच्चे बेहतर शिक्षा से जुड़ेंगे। शिक्षा से ही समाज व राष्ट्र का उत्थान होगा।



संगठन के संरक्षक मानसिंह भुइयार ओपी ने कहा कि हम सब मिलकर अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं। समाज के नौनिहालों में छुपी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है।

सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सुश्री महिमा वचस ने कहा कि समाज के विकास के लिए बालिकाओं को अच्छी शिक्षा देना जरूरी है। उन्होंने समाज के सभी मेधावियों से मेहनत के साथ पढ़ाई करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व अधिशासी अभियंता सत्यपाल सिंह ने कहा कि गांव-गांव में जन जागृति अभियान चलाकर बालकों के साथ बालिकाओं को भी शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ा जाए।

कोषाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने समिति के आय व्यय का ब्यौरा पेश किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. शुभम सिंह, दयाराम सिंह, डॉ. आलोक सिंह, अक्षय राजसिंह, डॉ. संजीव कुमार भुइयार, मानसिंह भुइयार, विनोद कुमार, समाजसेवी अमरपाल सिंह, इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह, इंजीनियर उत्तम कुमार, प्रधानाचार्य नंदकिशोर, इंजीनियर पुष्पेंद्र कुमार, दरोगा पुष्पेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य हेम सिंह आदि ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री केशव शरण व कामेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

इन्होंने किया सहयोग
भोपाल सिंह, विनोद कुमार, गजेंद्र सिंह एडवोकेट, संदीप सिंह, टीकम सिंह, मनोज कुमार, संजीव भुइयार, कामेंद्र सिंह, पंकज जयसवाल, ज्ञान सिंह, गुरदास सिंह, अमित कुमार, दीपक कुमार, ओमकार सिंह, गिरिराज सिंह, शोपाल सिंह, पूर्व प्रबंधक डालचंद, नवीन बंसीवाल, उमेश कुमार, राहुल कुमार, परविंदर कुमार, राधेश्याम, टीकम सिंह, सीमा पंवार, वर्षा पंवार, रमा रानी, बबीता रानी, मास्टर संजय सिंह, इंजीनियर देवेंद्र कुमार, पवन ठेकेदार, आशीष कुमार, सरिता रानी, हरिप्रकाश, मांगू सिंह, डॉ. सीपी सिंह, धर्मपाल सिंह, प्रधानाचार्य ओमपाल सिंह।

ये भुइयार समाज के टॉपर
भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी ने समाज के 250 में मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में 16 छात्र छात्राएं टॉपर रहे। हाई स्कूल में श्रेयांश देशवाल, जय श्री, कुमारी दिव्या सिंह, सूर्यांश रघुवंशी, आयुष कुमार, चहक, दीपक कुमार, इशिका व नैना टॉपर की सूची में रहे, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्यन कुमार, हर्षित कुमार, काव्या सिंह, साक्षी ,प्रेरणा, वैभव कुमार, आकांक्षा कुमारी को नगद धनराशि के रूप में 5100 रुपए, 2100 रुपए,1100 रुपए की धनराशि भी दी गई।
Leave a comment