newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, यह न केवल शारीरिक विकास बल्कि मानसिक मजबूती भी प्रदान करते हैं। यह उद्गार जिला स्तरीय जूनियर बैडमिंटन बालक/बालिका प्रतियोगिता के समापन समारोह में नगर पालिका परिषद बिजनौर अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा सिंह ने व्यक्त किए।

नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम बिजनौर में आयोजित दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन नगर पालिका परिषद बिजनौर अध्यक्ष द्वारा 01 जुलाई 2025 को द्वितीय दिवस पर किया गया। श्रीमती इन्दिरा सिंह ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि—”ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व जैसे गुण विकसित होते हैं। नगर पालिका परिषद खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग करती रहेगी।”

जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार ने समापन अवसर पर कहा कि “जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं युवा खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करती हैं, जहां वे अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं और राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि जिले के अधिक से अधिक बच्चों को खेलों से जोड़ा जाए और उन्हें आवश्यक संसाधन एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए।”

एम.डी. इंटरनेशनल स्कूल, बिजनौर के छात्रों ने इस जिला स्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक पदक अपने नाम किए। स्कूल के प्रशिक्षक सुखविंदर सिंह की मेहनत और मार्गदर्शन का परिणाम रहा कि स्कूल के बच्चों ने न केवल तकनीकी कौशल बल्कि अनुशासन और टीम भावना का भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

जिला क्रीड़ाधिकारी ने एम.डी. इंटरनेशनल स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि ” सुखविंदर जैसे समर्पित प्रशिक्षकों की बदौलत ही जिले को उभरती खेल प्रतिभाएं मिल रही हैं। विद्यालय का यह प्रदर्शन अन्य स्कूलों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।”

बैडमिन्टन अण्डर 14 बालक वर्ग के सिंगल इवेंट में वर्धनराज मधौरिया विजेता व अंश सैनी उपविजेता रहे। अण्डर 14 बालक वर्ग के डबल इवेंट में वर्धनराज मधौरिया, अंश सैनी विजेता व हरमन सिंह, युग चौधरी उपविजेता रहे। अण्डर 14 बालिका वर्ग के सिंगल इवेंट में आयुषी काला विजेता व आरोही उपविजेता रही। अण्डर 14 बालिका वर्ग के डबल इवेंट में आयुषी काला, दिव्यांशी विजेता व आरोही, अनुरीता उपविजेता रही। अण्डर 17 बालक वर्ग के सिंगल इवेंट में वर्धनराज मधौरिया विजेता व मौ सफी उपविजेता रहे। अण्डर 17 बालक वर्ग के सिंगल इवेंट में अंश सैनी, हर्ष सिंह विजेता व मौ सफी, आदित्य शर्मा उपविजेता रहे। अण्डर 17 बालिका वर्ग के सिंगल इवेंट में आयुषी काला विजेता व मैत्री उपविजेता रही। अण्डर 17 बालिका वर्ग के डबल इवेंट में आयुषी काला, मैत्री विजेता व अवन्या, अनुरीता उपविजेता रही।

प्रतियोगिता में एम.डी. इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। विशेष रूप से वर्धनराज मधौरिया, अंश सैनी और आयुषी काला ने कई वर्गों में जीत दर्ज कर जिले के लिए गौरव बढ़ाया। प्रशिक्षक शबाब आलम के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अनुशासित व उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार, हिमांशु सहायक जिला खेल कार्यालय, बैडमिन्टन प्रशिक्षक शबाब आलम, अमन कुमार, प्रदीप भारद्वाज, चित्रा चौहान, अंशु चौधरी, शुभम तोमर, नदीम, विशाल कुमार, आदित्य, इशिका, जितेन्द्र कुमार, मोहित आदि खेल प्रेमी एवं पत्रकार बंधुओं ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

Posted in , , ,

Leave a comment