हर्षोंउल्लास के साथ मनाई गई जयंती
स्व. पासवान जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प
बिजनौर। दलितों-शोषितों के मसीहा, पिछड़ों की आवाज, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा एवं दलित सेना के संस्थापक, अध्यक्ष पद्मभूषण स्व. रामविलास पासवान जी की जयंती जिले में पहली बार नगर की वाल्मीकि बस्ती स्थित धर्मशाला में बड़े हर्षोंउल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्व. पासवान जी का स्मरण करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। पार्टी के जिला अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने कहा कि पद्मश्री स्वर्गीय रामविलास पासवान जी दलित, शोषित और सर्वहारा वर्ग की लड़ाई आयुपर्यंत लड़ते रहे। आज उनकी जयंती पर हम संकल्प लें कि हम उनके द्वारा शुरू किए गए कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।

जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान जी अपनी युवावस्था से ही एक जुझारू तथा ज़मीन से जुड़े नेता रहे। उन्होंने पूरे राजनीतिक जीवन में सदैव वंचितों और शोषितों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई। बिजनौर से उनका गहरा नाता रहा। उनके द्वारा जलाई हुई मशाल को हमें आगे ले जाना है और वंचितों और शोषितों को उनका अधिकार दिलाने में तन मन से काम करना है।

जिला महासचिव यादराम सिंह ने बिजनौर में स्वर्गीय पासवान जी द्वारा बिजनौर में लड़े गए चुनाव को याद किया और उनकी विचारधारा पर चलते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर भ्रष्टाचार विरोधी एवं प्रगतिशील मंच के अध्यक्ष केके रंजन ने भी दिवंगत नेता की जयंती पर उन्हें पुष्प अर्पित किए और उनके कार्यों का स्मरण किया।

सभा की अध्यक्षता भ्रष्टाचार विरोधी एवं प्रगतिशील मंच के उपाध्यक्ष डॉ. यादराम ने की। तदुपरांत सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर स्वर्गीय पासवान जी की जयंती पर उन्हें याद किया। इस अवसर पर जिला सचिव दिनेश कुमार, बिजनौर नगर उपाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा, नगर महासचिव हरिश्चंद्र गुप्ता, बिजनौर नगर पालिका सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कुलदीप कुमार, सफाई कर्मचारी परिषद के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश, हर्ष गौतम, सनी, जितेंद्र, राजू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment