newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

फिरोजाबाद। कानपुर से होते हुए दिल्ली जा रही डिब्रूगढ़ राजधानी की चपेट में आने से बुधवार सुबह देवर-भाभी की मौत हो गई। वे फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर रेल ट्रैक पार कर प्लेटफार्म दो से तीन की तरफ जा रहे थे। आंखों के सामने दुर्घटना देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्री सहम गए। ट्रेन गुजरने के बाद पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने आवश्यक कार्रवाई की।

बुलंदशहर में थाना क्षेत्र व गांव छतारी का 21 वर्षीय सनी दो दिन पहले फिरोजाबाद के थाना दक्षिण के मोहल्ला संत नगर में अपनी बहन गौरी के बेटे के नामकरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार के लोगों के साथ आया था। चचेरे भाई अरुण ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर और रिश्तेदार मिलाकर 25 लोग आए थे। कुछ लोग रात में ही लौट गए थे। बुधवार सुबह कुछ लोग लौट रहे थे। उनके साथ छह बच्चों समेत 10 लोग थे। उन्हें प्लेटफार्म दो से तीन पर जाना था। सीधे रेलवे ट्रैक पार कर पहले बच्चों को पहुंचाया। अंत में सनी (21) और सोनमती (35) रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। तभी सुबह पौने आठ बजे कानपुर की तरफ से आ रही डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन की चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई। मृतका सोनमती; सनी की बुआ के बेटे मोनू की पत्नी थी। उसके तीन बच्चे भी साथ थे। आंखों के सामने की मृत्यु देखकर बच्चे बिलखने लगे। स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। जीआरपी इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि डिब्रूगढ़ राजधानी की चपेट में आने से देवर-भाभी की मौत हुई है।

Posted in , , ,

Leave a comment