newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। सावन का व्रत रखे दो युवकों को जोमैटो ऐप के जरिए मंगाए गए पनीर काली मिर्च की जगह ड्राई चिकन काली मिर्च डिलीवर कर दिया गया। खाना खाने के बाद एक युवक की तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगीं। घटना को लेकर युवकों ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए विभूतिखंड थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामला राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित एक रेस्टोरेंट से जुड़ा हुआ है।

Zomato के जरिए यह ऑर्डर इंदिरा नगर निवासी मनीष तिवारी और उनके दोस्त विशाल शर्मा ने पंचवटी कॉलोनी स्थित चाइनीज वॉक रेस्टोरेंट को दिया था। मनीष ने बताया कि ऑर्डर आने के बाद खाना चार लोगों को परोसा गया। खाने के दौरान शक हुआ कि यह डिश पनीर नहीं बल्कि कुछ और है। जब ध्यान से जांच की गई, तो स्पष्ट हुआ कि उसमें चिकन था।

https://x.com/Neeleshlkoup/status/1946944270050664754?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1946944270050664754%7Ctwgr%5Eab58382a5a69db163c64bd6d92c96d9eeeef0f5d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-2375310293137074238.ampproject.net%2F2506252055000%2Fframe.html

मनीष ने बताया कि चिकन खाने के बाद उनके दोस्त विशाल शर्मा की हालत बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां आने लगीं। इस घटना को लेकर मनीष ने कहा कि सावन जैसे पवित्र माह में इस तरह की लापरवाही से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसके बाद दोनों युवक रेस्टोरेंट पहुंचे, जहां स्टाफ ने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि चिकन गलती से भेज दिया गया था!

इस मामले में मनीष तिवारी ने विभूतिखंड थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मामले से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है और पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Posted in , , , , ,

Leave a comment