newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। यूपी के बिजनौर में कपड़ा व्यापारी द्वारा धर्म बदलवाकर निकाह के बाद महिला की किडनी का सौदा करने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी, निकाह में गवाह और मौलाना समेत दस के खिलाफ केस दर्ज किया है। कपड़ा व्यापारी और उसकी पत्नी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सहकारी बैंक के पूर्व संचालक सहित अन्य पांच की तलाश की जा रही है।

बिजनौर के ग्राम तिसोतरा निवासी तारिक मंसूरी की किरतपुर में कपड़े की पांच दुकानें हैं। इन्हीं में से एक साड़ी और सूट की दुकान में आराध्या नौकरी कर रही थी। व्यापारी ने धर्म बदलवाकर उससे निकाह कर लिया। बाद में व्यापारी ने महिला की किडनी बेचने का सौदा कर रहा था, विरोध करने पर महिला को जहर देकर मारने की कोशिश की गई।

पीड़ित महिला आराध्या ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दस महीने पहले उसके पति ने काम करने के लिए मो. तारिक मंसूरी की कपड़े की दुकान पर लगवाया था। तारिक थोक में कपड़ा खरीदने के लिए उसे अपने साथ दूसरे शहरों में ले जाने लगा। अक्सर देर रात तक आने पर पति से विवाद होने पर तारिक ने उसे मंडावर में कमरा दिलवा दिया। आरोप है कि 23 फरवरी 2025 को तारिक मंसूरी के साथ उसकी पत्नी नसरीन और अन्य लोग नशा सुंघाकर आराध्या को बुरका पहना कर नजीबाबाद ले गए। वहां तारिक ने उसके साथ निकाह कर लिया और उसका नाम आयशा रख दिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ताबड़तोड़ दबिश देकर रात में ही तारिक और उसकी पत्नी नसरीन समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार लिया, अन्य पांच की तलाश की जा रही है।

आरोप है कि आरोपी तारिक आराध्या उर्फ आयशा की किडनी बेचने की फिराक में था। 13 जुलाई को उसे दिल्ली के एक अस्पताल में ले जाया गया। वहां पर तारिक किडनी के 90 लाख रुपए मांग रहा था लेकिन 50 लाख रुपए से अधिक नहीं मिल रहे थे। इस पर उसे ऋषिकेश के एक अस्पताल में ले जाया गया। वहां से किसी प्रकार विरोध करते हुए कपड़ा व्यापारी और उसके साथियों से लड़ झगड़कर लौट आई। आरोप है कि ऋषिकेश अस्पताल में झगड़ा होने के बाद आरोपियों ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की। 21 जुलाई को जबरन उसके मुंह में जहर डालकर पानी पिला दिया। समय पर अस्पताल में पहुंचने पर उसकी जान बच सकी। इसके बाद आराध्या ने फोन कर अपने भाई और पिता को जानकारी दी।

  1. मोहम्मद तारिक मंसूरी निवासी गांव तिसोतरा थाना नांगल
  2. नसरीन पत्नी तारिक मंसूरी
  3. नदीम पुत्र रफीक निवासी मोहल्ला मिर्जापुर किरतपुर
  4. अमन उर्फ सुलेमान पुत्र अब्दुल वहाब निवासी मोहल्ला खेल मैदान किरतपुर
  5. अयान पुत्र मौ० आजम निवासी मोहल्ला अंसारियान किरतपुर

इनकी तलाश जारी ~ पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद रेशमा, अदनान, महराज, संदीप और फहीम की तलाश कर रही है। इनको पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।

रिपोर्ट में नामजद संदीप भट्ठेवाला जिला सहकारी बैंक का पूर्व संचालक और काफी रसूखदार है। रिपोर्ट के अनुसार किडनी बेचने के विरोध पर आराध्या की मारपीट के दौरान आरोपियों के पक्ष में संदीप भट्ठेवाला वहां पहुंचा। उसने कहा कि इसे ऐसे मत मारो, जहर दे दो।

गिरफ्तार करने वाली थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर की टीम –

1. प्रभारी निरीक्षक उदयप्रताप सिंह

2. म. उ. नि. ममता

3. उ. नि. बबलू

4. उ. नि. तेजवीर सिंह,

5. म. का. सरिता,

6. का. अर्पित,

7. का. मोहित,

8. का. विमल.

Posted in , , , ,

Leave a comment