जिला कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता बिजनौर का निरीक्षण
उर्वरकों की आवश्यकतानुसार तत्काल आपूर्ति के निर्देश
बिजनौर। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह एवं राजबीर सिंह सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, बिजनौर के द्वारा आज दिनांक 07.08.2025 को जनपद के बफर गोदाम/थोक/फुटकर विक्रेताओं/बी-पैक्स समितियों के कुल 07 प्रतिष्ठानों, मै. पीसीएफ बफर केन्द्र चक्कर रोड, मै. चांदपुर सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि. बफर गोदाम बिजनौर, मै. जिला सहकारी संघ लि. बफर गोदाम बिजनौर, मै. आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र फरीदपुर उद्दा बिजनौर, मै. बी.-पैक्स भरैरा एवं मै. ओम ट्रैडिंग कम्पनी विदुर कुटी रोड बिजनौर का निरीक्षण किया गया।

ऑल इज वैल
निरीक्षण के समय प्रतिष्ठान/बफर गोदाम में उपलब्ध यूरिया, डीएपी, एनपीके, एसएसपी एवं अन्य उर्वरकों का मिलान आईएफएमएस पोर्टल पर उपलब्ध स्टाक एवं भौतिक रूप में उपलब्ध उर्वरकों से किया गया, जो पोर्टल के अनुसार सही पाया गया।

गुणवत्ता में न पड़े कोई प्रतिकूल प्रभाव
निरीक्षण के समय जिला प्रबन्धक, पीसीएफ, डीसीएफ एवं एसकेवीएस बफर गोदाम प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद की समितियों पर आवश्यकता के अनुसार तत्काल उर्वरकों की आपूर्ति कराई जाए एवं गोदामों में उपलब्ध उर्वरकों का रख-रखाव नियमानुसार कराएं, जिससे उर्वरकों की गुणवत्ता में कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

निर्धारित दर पर किया जाए वितरण
निरीक्षण के दौरान ओवर रेटिंग एवं मुख्य उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग आदि का कोई प्रकरण प्रकाश में नहीं आया। समस्त थोक/फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि कृषकों की तत्कालीन आवश्यकता के अनुसार ही फास्फेटिक उर्वरकों, विशेषकर यूरिया, डीएपी, एनपीके, उर्वरक का वितरण निर्धारित दर पर किया जाए।

बल्क में न की जाए बिक्री, पोस मशीन अनिवार्य
यह भी निर्देशित किया गया कि बिना पोस मशीन के उर्वरकों का वितरण न किया जाए तथा किसी भी दशा में उर्वरकों की बिक्री बल्क में न किये जाने एवं कृषक को उनकी जोतबही/खतौनी एवं फसलवार संस्तुति के अनुसार उर्वरकों का वितरण किया जाए, यदि कोई भी उर्वरक विक्रेता निर्धारित दर से अधिक दर पर बिक्री करता हुआ एवं प्रचलित उर्वरकों के साथ-साथ अन्य उर्वरकों की टैगिंग करता हुआ पाया जाता है तो संबंधित उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उर्वरक विक्रेताओं को यह भी निर्देश दिये गये कि कृषकों को वितरित उर्वरकों की रसीद अवश्य उपलब्ध कराई जाए।
Leave a comment