newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

oplus_32

लखनऊ। भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाईयों की कलाईयों पर राखी बांधी और भाईयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। भाईयों ने बहनों को उपहार भी भेंट किए। बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की तो भाइयों ने भी बहनों को जीवन भर रक्षा करने का वचन दिया। इस दौरान बाजार में खासी चहल पहल रही। मिठाई और राखियों की दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की।

oplus_0

बारिश के कारण कई बाजार में रौनक कम देखी गई। अमीनाबाद, सदर बाजार, चौक बाजार, निशात गंज, आलमबाग सहित अन्य स्थानों पर भी यही स्थिति रही। बीते शनिवार से लगातार बारिश के कारण बाजार इस समय पूरी तरह से गुलजार नहीं हो पाए लेकिन, जैसे ही बारिश बंद होती, वैसे ही दुकानदार अपनी दुकान सजा लेते। शाम के समय बाजारों में काफी रौनक दिखाई दी।

oplus_0

चौक सराफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद माहेश्वरी के अनुसार इस बार चांदी और सोने के साथ ही डायमंड की राखियां भी उपलब्ध रहीं। इनमें विभिन्न डिजाइन की ओम नमः शिवाय राखी, क्रिश राखी, वीरा राखी, डिज़ाइनर राखी, शिवाजी महाराज राखी, डोरमैन कंप्यूटर राखी, मिक्की हाउस राखी, श्री जय श्री राम, जय श्रीकृष्ण, स्वस्तिक राखी, छत्रपति शिवाजी महाराज, गणेश जी की मुद्राएं, श्री श्याम, ओम रुद्राक्ष श्री ओम, सिंघम ब्रदर, डायमंड ब्रो, आई हार्ट ब्रो,बेस्ट ब्रो, गोल्ड ब्रो, हाईफाई ब्रो व अन्य प्रकार की राखियां शामिल हैं। इन राखियों की विभिन्न डिज़ाइन और वजन के अनुसार कीमतें तय की जाती हैं। चांदी की राखी 500 से 3000 रुपए, सोने की राखी 10 हजार से 1 लाख तक और डायमंड की राखी 20 हजार से 2 लाख तक व आवश्कतानुसार उपलब्ध रहीं।

oplus_0
oplus_0

पावन रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर लखनऊ भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने आलमबाग स्थित कार्यालय में महिला मोर्चा एवं क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाकर भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का संदेश दिया।

इस अवसर पर आनंद द्विवेदी ने कहा कि रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है, जो हमें परस्पर स्नेह, सुरक्षा और सम्मान का संदेश देता है। उन्होंने बहनों को हर संभव सहयोग और सुरक्षा का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में महानगर मंत्री मधुबाला त्रिपाठी, महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष सीता नेगी कार्यालय मंत्री दीपक शुक्ला सहित महिला मोर्चा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रहीं। इस मौके पर सभी ने समाज में भाईचारे और आपसी सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।

रक्षाबंधन से पहले FSDA की टीमों ने मिलावटी मिठाइयों और खाद्य पदार्थों को लेकर छापेमारी की। लखनऊ, आगरा, मथुरा, देवरिया, गोरखपुर, रामपुर और संत कबीर नगर जैसे जिलों में मिठाइयों, खोआ, घी, और अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए और मिलावट की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। कई जगहों पर छापेमारी के दौरान गंदगी और मिलावटी खाद्य पदार्थों को नष्ट भी किया गया।

FSDA की सात टीमों ने लखनऊ में 53 नमूने जांच को लिए, इनमें मिठाइयां, तेल, और मसाले शामिल हैं। एत्मादपुर में एक गोदाम से 3 क्विंटल नकली घी बरामद किया। मथुरा में 7 दुकानों पर छापेमारी कर मिठाइयों के सैंपल लिए। देवरिया 6 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी में 10 नमूने लिए। गोरखपुर में FSDA ने 10 नमूने जांच के लिए भेजे। संत कबीर नगर में लखनऊ स्वीट्स और राधे गोविंद मिष्ठान भंडार से 6 नमूने लिए। रामपुर के शाहबाद क्षेत्र में 5 दुकानों से 8 नमूने भरे और एक दुकान में दूषित मिठाई नष्ट की।

Posted in , , ,

Leave a comment