newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर शराब पीने के शौकीनों की उम्मीदों पर वज्रपात हो गया है। राजधानी लखनऊ में 15 अगस्त के दिन शराब की दुकानें बंद रहने का एलान कर दिया गया है। इसके बावजूद पीने वालों को किसी खास समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा! …वजह ये है कि आबकारी और पुलिस विभाग से कथित सैटिंग के चलते सब कुछ संभव हो गया है? हालांकि जिम्मेदार अफसर बयान देने से बच रहे हैं।

इस संबंध में लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी. ने पत्र जारी कर आदेश दे दिया है। जिलाधिकारी विशाख जी. ने बताया कि आगामी 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। लाइसेंस शर्तों के अनुसार, पिछले साल की तरह इस साल भी देशी शराब, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप, भांग, ताड़ी की दुकानें, बार अनुज्ञापन, मिथाइल अल्कोहल संबंधी अनुज्ञापन, सीएसडी डिपो, सैन्य एवं अर्द्धसैनिक बलों की कैंटीनें, और सभी प्रकार के थोक व फुटकर अनुज्ञापन वाले प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

डीएम ने पत्र के जरिये लाइसेंस धारकों को साफ तौर पर चेतावनी भी दी है। 15 अगस्त को कोई भी शराब बिक्री से जुड़ा प्रतिष्ठान खुला पाया गया तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस बंदी के लिए किसी भी अनुज्ञापी को कोई प्रतिफल नहीं दिया जाएगा। इस तरह 15 अगस्त यानी शुक्रवार को लखनऊ में पूरी तरह से ड्राई डे रहेगा। इस आदेश के बाद शराब पीने वाले लोग 16 अगस्त को शराब खरीद और उसका सेवन कर सकेंगे।

ड्राई डे के बावजूद शराब बेची ही जाएगी, ये पक्की बात है! शौकीनों को भले ही ब्लैक में खरीदनी पड़े! वजह ये है कि आबकारी और पुलिस विभाग से कथित सैटिंग के चलते सब कुछ संभव है?

दरअसल बंदी के दिन शॉप के आसपड़ोस से नंबर दो में शराब की बिक्री की जाती है। शराब ठेकेदार के आदेश पर सेल्समैन एक दिन पहले ही रोजाना की खपत के हिसाब से माल दाएं बाएं कर देते हैं। सूत्रों का दावा है कि शराब ठेके (शॉप) के आसपास चाय पकौड़ी के ठेले, दुकानें, खाने पीने के ढाबे के अलावा रुकने के होटल, लॉज आदि इसके लिए सबसे मुफीद जगह हैं। चारबाग सुदर्शन टॉकीज के पास, फीनिक्स मॉल के पास नहरिया, आलमबाग चंदर नगर पुलिस के पड़ोस में, मुंशी की पुलिया, चौक, डालीगंज, राजाजीपुरम आदि समेत कम से कम पांच सैकड़ा जगह इसे लेकर कुख्यात हैं। इनको तो छोड़िए उत्तर प्रदेश की राजधानी का कोई ही हिस्सा अछूता रह नहीं सकता, जहां चोरी छिपे नहीं, बल्कि शराब खुलकर बेची जाती है।

Posted in , , ,

Leave a comment