धूमधाम से मनाया जा रहा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
~लखनऊ से विनीत सिन्हा और गीतांजलि, बिजनौर से भूपेंद्र कुमार, नोएडा से शादाब, कुशीनगर से रवि
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज, 16 अगस्त 2025 को, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व अत्यंत धूमधाम से मनाया जा रहा है। मथुरा, वृंदावन और अन्य जिलों शहरों में माहौल भक्तिमय है।
मथुरा-वृंदावन में भव्य उत्सव:
भारी भीड़: भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। लाखों श्रद्धालु जन्मस्थान और अन्य मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे हैं।
सजावट: मथुरा और वृंदावन के प्रमुख मंदिरों, जैसे श्रीकृष्ण जन्मस्थान और बांके बिहारी मंदिर को फूलों, रोशनी और झालरों से भव्य रूप से सजाया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था: भारी भीड़ को देखते हुए, मथुरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और यातायात को भी डायवर्ट किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।

मथुरा को ₹646 करोड़ की 118 विकास परियोजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा का दौरा किया। उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर पूजा-अर्चना की और आरती में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने मथुरा को ₹646 करोड़ की 118 विकास परियोजनाओं की सौगात दी, जिनमें 80 योजनाओं का लोकार्पण और 38 का शिलान्यास शामिल है। उन्होंने ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए ₹30,000 करोड़ की कार्ययोजना की भी घोषणा की। अपने संबोधन में, उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि गुलामी के प्रतीक को हटाया गया है और अब मथुरा में भी यही काम होगा।

अन्य जिलों में कार्यक्रम:
लखनऊ: लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य शहरों में भी मंदिरों और घरों में भजन-कीर्तन और विशेष पूजा-अर्चना हो रही है। कुल मिलाकर, उत्तर प्रदेश में जन्माष्टमी का पर्व भक्ति, उल्लास और सरकारी घोषणाओं के साथ एक बड़े उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
नोएडा: इस्कॉन मंदिर में भव्य आयोजन किए गए हैं, जहाँ डिजिटल कृष्णलीला भी आकर्षण का केंद्र है। सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर के आसपास ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
कुशीनगर: 31 साल बाद सभी पुलिस थानों में जन्माष्टमी मनाई जा रही है, जो एक पुरानी परंपरा की वापसी है।
पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व पूर्ण हर्षोल्लास व खुशी के साथ मनाया जा रहा है। भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। माहौल पूरी तरह धार्मिक बना हुआ है। चारों तरफ मंदिर सजे हुए हैं। बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है। भगवान श्री कृष्ण जी के प्रति उनका उत्साह देखते ही बन रहा है। अधिकांश बच्चे श्री कृष्ण जी का रूप धरे हुए हैं।

जिला बिजनौर में भी मोहल्ला अंबे विहार निवासी बृजेश कुमार एडवोकेट व शिक्षिका कविता के होनहार सुपुत्र अर्थव कुमार संदेश (5 वर्ष) ने भगवान कृष्ण जी की वेशभूषा धारण की। इस दौरान उनका बहुत ही मनमोहक रूप है, जैसे साक्षात भगवान श्री कृष्ण जी बाल रूप में धरा पर बांसुरी के साथ अपनी बाल लीलाएं कर रहे हैं।

बिजनौर से रिपोर्टर भूपेंद्र कुमार बताया कि बहुत ही कुशाग्र बुद्धि के अर्थव कुमार संदेश इतनी कम उम्र में विभिन्न जगह सम्मानित हो चुके हैं। पढ़ने में बहुत ही तेज अर्थव को जब भी अवसर मिलता है वह सभी जिम्मेदारियों को सही ढंग से निभाते हैं। उन्हें कोई भी किरदार दे दो, उसी को पूरी निपुणता के साथ निभाते हैं
Leave a comment