कान्फ्लुएन्स-2025: एकता और शांति का संदेश
CMS में चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विश्व एकता एवं शांति महोत्सव का शुभारंभ
~विनीत सिन्हा
लखनऊ। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS), इंदिरा नगर कैंपस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विश्व एकता एवं शांति महोत्सव ‘कान्फ्लुएन्स-2025’ का शुभारंभ हो गया है। रविवार को CMS कानपुर रोड ऑडिटोरियम में शुरू हुए इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी में एकता और शांति के मूल्यों को स्थापित करना है।

समारोह के मुख्य अतिथि विधायक ओपी श्रीवास्तव ने उद्घाटन करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में बच्चों को मानवीय गुणों से परिपूर्ण करने और उन्हें एकता व शान्ति की महत्ता से अवगत कराना बहुत आवश्यक है।

अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी
इस महोत्सव में युगांडा, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका सहित कई देशों के साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों से आए छात्र-छात्राएँ भाग ले रहे हैं। प्रतिभागियों ने इस आयोजन को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और आपसी भाईचारा बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मानवता का भविष्य एकता और शांति पर ही निर्भर करता है।

‘एम्ब्रेसिंग डिफरेंसेज, सेलीब्रेटिंग वननेस’
महोत्सव की थीम “एम्ब्रेसिंग डिफरेंसेज, सेलीब्रेटिंग वननेस” रखी गई है, जो विभिन्न संस्कृतियों और विचारों के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर जोर देती है। CMS की प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने कहा कि यह आयोजन छात्रों को एक-दूसरे के प्रति सम्मान और समझ विकसित करने का मौका देगा।

प्रतियोगिताओं का आयोजन
महोत्सव की संयोजिका सुश्री कनिका कपूर ने बताया कि 18 अगस्त से विभिन्न प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। इनमें फोटोग्राफी, कविता पाठ, भाषण, क्विज, पेपर प्रेजेंटेशन, ड्रामा, समूह गायन और कोरियोग्राफी जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र अपनी रचनात्मकता और विचारों को साझा कर पाएंगे।
CMS हेड कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना के अनुसार, यह महोत्सव न केवल एक प्रतिस्पर्धा का मंच है, बल्कि यह एक ऐसा मंच है जो युवाओं को वैश्विक नागरिक के रूप में तैयार करेगा।
Leave a comment