युग पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी सेवा संस्थान का विशेष कार्यक्रम
वाजपेयी जी के जीवन, उनके आदर्शों और राष्ट्र के प्रति अमूल्य योगदान को किया याद
पुण्यतिथि पर युग पुरुष “अटल जी” को भावभीनी श्रद्धांजलि
~विनीत सिन्हा, गीतांजलि सिंह
लखनऊ, आशियाना। युग पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी सेवा संस्थान ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार शुक्ला के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आशियाना उपवन गेस्ट हाउस, सेक्टर-आई, आशियाना में हुआ। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

अटल जी के आदर्शों और राष्ट्र सेवा पर हुई चर्चा
युग पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी सेवा संस्थान द्वारा आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग शामिल हुए। इस अवसर पर, संस्थान के सदस्यों और शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने वाजपेयी जी के जीवन, उनके आदर्शों और राष्ट्र के प्रति उनके अमूल्य योगदान को याद किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने वाजपेयी जी को एक महान राजनेता, कवि और दूरदर्शी नेता के रूप में श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया।

प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात सभी उपस्थित अतिथियों व सदस्यों ने अटल जी को पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है अटल जी का जीवन
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार शुक्ला ने अटल जी के राजनीतिक जीवन, साहित्यिक योगदान, पत्रकारिता, भारतीय जनसंघ से लेकर भाजपा की स्थापना तक की यात्रा एवं प्रधानमंत्री के रूप में उनकी विकास योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। अटल जी एक दूरदर्शी नेता ही नहीं, बल्कि एक संवेदनशील कवि भी थे, जिनकी कविताएं आज भी हमें रास्ता दिखाती हैं।साथ ही उनकी कविताओं एवं साहित्यिक रचनाओं का भी उल्लेख किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रवि श्रीवास्तव (उप श्रमायुक्त, सेवानिवृत्त) एवं विशिष्ट अतिथि आरके गुप्ता (उपाध्यक्ष, निषाद पार्टी) तथा एसएन पांडे (अध्यक्ष, पीतांबरा समूह) रहे। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बाद में पी.के. मिश्रा भी उपस्थित हुए और उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में प्रदेश अध्यक्ष श्री शुक्ला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इसी अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई। संस्थान में अनिल सिंह को मीडिया प्रभारी तथा वीरेन्द्र श्रीवास्तव को सह-मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।
Leave a comment