newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। संत निरंकारी मंडल ब्रांच चांदपुर के तत्वावधान में आगामी दिनांक 24 अगस्त दिन रविवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है। संत निरंकारी सत्संग भवन चांदपुर में उक्त आयोजन प्रातः 9:00 बजे से 2:00 तक होगा।

चांदपुर ब्रांच के मुखी महात्मा डॉक्टर केपीएस चौहान व सेवादल संचालक राहुल खन्ना ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि बरेली जोन 58 ए के जोनल इंचार्ज संजीव अग्रवाल की हुजूरी में यह कार्यक्रम संपन्न होगा। इस अवसर पर लंगर सहित विशाल सत्संग का आयोजन भी होगा। सरकारी अस्पताल के कुशल चिकित्सकों व उनकी टीम के कुशल नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने जनपद बिजनौर की समस्त ब्रांचों के मुख महात्माओं, सेवादल संचालकों में साथ संगत से कार्यक्रम में शामिल होने की विनती की है। मुख महात्मा डॉक्टर केपीएस चौहान ने बताया कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन होता है। अबकी बार यह मौका चांदपुर ब्रांच को प्राप्त हुआ है।

Posted in , , , , , ,

Leave a comment