newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने उठाया सख्त कदम

सभी 75 जिलों में लागू करने को निर्देश

ई-रिक्शा पर लिखना होगा चालक का नाम और मोबाइल नंबर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने ई-रिक्शा में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। आयोग ने सभी 75 जिलों में ई-रिक्शा चालकों के लिए एक नया निर्देश जारी किया है।

डॉ. बबिता सिंह चौहान, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग

प्रमुख निर्देश

चालक का नाम और मोबाइल नंबर: अब सभी ई-रिक्शा पर चालक का नाम और मोबाइल नंबर साफ-साफ लिखा होना अनिवार्य होगा। यह कदम महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

महिला हेल्पलाइन्स: महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान ने 1090 और 181 जैसी महिला हेल्पलाइन्स की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा करने का आश्वासन दिया है, ताकि पीड़ित महिलाओं को तुरंत मदद मिल सके।

महिला डेस्क को मज़बूती: आयोग ने सभी थानों में महिला डेस्क को और भी मजबूत करने का निर्देश दिया है, ताकि महिलाएं बिना किसी डर के अपनी शिकायत दर्ज करा सकें और उन्हें त्वरित न्याय मिल सके।

महिला सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण कदम

यह फैसला बाराबंकी में अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में लिया गया। महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं।
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो और ई-रिक्शा पर ड्राइवर और मालिक की जानकारी लिखने का अभियान चलाया था, लेकिन इसमें ढिलाई बरती गई थी। महिला आयोग के इस नए निर्देश के बाद उम्मीद है कि इस पर सख्ती से अमल होगा। यह कदम महिलाओं की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है और इससे घटनाओं में कमी आने की संभावना है।

Posted in , , , , ,

Leave a comment