मेरी काशी क्रिएटर्स पाठशाला परंपरा और तकनीक का संगम है- मंत्री जयवीर सिंह
सोशल मीडिया और स्टोरीटेलिंग के जरिए युवा पहुँचाएंगे काशी की विरासत दुनिया तक
यूपी पर्यटन की नई पहल: युवाओं की आवाज़ से दुनिया तक गूँजेंगी काशी की कहानियाँ
~ शैली सक्सेना
लखनऊ/वाराणसी, 3 सितम्बर 2025: उत्तर प्रदेश को वैश्विक पर्यटन हब बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में पर्यटन विभाग ने भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और वाराणसी जिला प्रशासन के सहयोग से ‘मेरी काशी क्रिएटर्स पाठशाला’ का आयोजन किया। आयुक्त कार्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं को काशी का सांस्कृतिक राजदूत बनाने की दिशा में एक और अहम कदम साबित हुआ।

इस पाठशाला में 275 से अधिक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, क्रिएटर्स और विद्यार्थी (बीएचयू, काशी विद्यापीठ और डीएवी कॉलेज से) तथा काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता के विजेता शामिल हुए। प्रतिभागियों को काशी और सारनाथ की 170 कहानियों पर प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें सोशल मीडिया व नई तरह की स्टोरीटेलिंग तकनीकें सिखाई गईं, ताकि वे इन कहानियों को देश-विदेश के दर्शकों तक पहुँचा सकें।

युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में पहल
कार्यक्रम में वाराणसी गुरु ने युवाओं को कहानी कहने की अनोखी तकनीकें जैसे इमोशनल ग्राफिंग, पर्सनलाइजेशन और ‘थिएटर ऑफ माइंड’ सिखाईं, जिससे वे काशी की कहानियों को और असरदार बना सकें। वहीं यूट्यूब विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को रील्स निर्माण, डिजिटल पहुँच बढ़ाने, दर्शकों से जुड़ाव और मोनेटाइजेशन के व्यावहारिक गुर सिखाए। युवाओं को लगातार जोड़े रखने और उनकी ऊर्जा को सही दिशा देने के लिए यूपी पर्यटन और जिला प्रशासन ने ‘मेरी काशी एंबेसडर्स प्रोग्राम’ के तहत एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुप भी तैयार किया।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि, “मेरी काशी क्रिएटर्स पाठशाला’ उत्तर प्रदेश पर्यटन की उस पहल का प्रतीक है, जहाँ विरासत और आधुनिकता साथ-साथ चलते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम युवाओं को काशी का सांस्कृतिक दूत बना रहे हैं, ताकि वे नई तकनीकों के जरिए हमारी धरोहर की कहानियाँ दुनिया तक पहुँचा सकें और वैश्विक पर्यटकों को काशी की ओर आकर्षित कर सकें।”

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि, “इस पाठशाला ने साबित किया है कि स्थानीय युवाओं की रचनात्मकता पर्यटन को नई दिशा दे सकती है। जब ये युवा काशी की कहानियों को अपने अंदाज़ में दुनिया तक पहुँचाएंगे, तो न केवल पर्यटकों का अनुभव और समृद्ध होगा बल्कि स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार और विकास के नए अवसर भी पैदा होंगे।

वैश्विक जुड़ाव की ओर कदम
मंडलायुक्त एस. राजालिंगम ने घोषणा की कि यूपी पर्यटन के तहत 4 घंटे का विशेष ‘मेरी काशी कोर्स मॉड्यूल’ शुरू किया जाएगा। इसके तहत प्रतिभागी #MeriKashi हैशटैग के साथ आकर्षक रील्स बनाकर ‘मेरी काशी एंबेसडर’ के रूप में प्रमाणित होंगे। इन एंबेसडर्स को यूपी पर्यटन की आधिकारिक वेबसाइट पर स्थान मिलेगा, जिससे देशी और विदेशी पर्यटक सीधे स्थानीय और असली आवाज़ों से जुड़ सकेंगे।

यह पहल एक बार फिर यूपी पर्यटन की उस प्रतिबद्धता को मज़बूत करती है, जिसके तहत वाराणसी को एक वैश्विक पर्यटन गंतव्य के रूप में गढ़ा जा रहा है, जहाँ परंपरा और तकनीक का संगम है और स्थानीय युवाओं की आवाज़ें काशी की कहानियों को दुनिया के हर कोने तक पहुँचा रही हैं।”
Leave a comment