नगर पालिका परिषद बिजनौर द्वारा आयोजित कार्यक्रम
‘रूहानियत शाम ए गजल’ ने मोह लिया सबका मन
~ भूपेंद्र निरंकारी
बिजनौर। नगर पालिका परिषद बिजनौर द्वारा आयोजित जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी के तहत बीती रात ‘रूहानियत शाम ए गजल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने संगीत और शायरी की खूबसूरती से सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में मशहूर प्लेबैक सिंगर कमाल खान ने अपनी शानदार आवाज से समां बांध दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जसजीत कौर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. बीरबल सिंह, डॉ. अभिनव सिंह और अधिशासी अधिकारी विकास कुमार द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद, कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पंकज भारद्वाज, ज्योति लाल शर्मा, सभासद जुल्फिकार बेग (बेबी) और प्रिंस रवि सिद्धार्थ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

कमाल खान ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत भगवान राम पर आधारित एक भजन से की, जिसके बाद उन्होंने नायब तहसीलदार राजकुमार चौधरी को श्रद्धांजलि देते हुए ‘चिट्ठी ना कोई संदेश जाने वो कौन सा देश’ गीत गाया। इसके बाद, उन्होंने एक के बाद एक कई मशहूर गजलें प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। इनमें ‘तुझको देखा तो ये ख्याल आया’, ‘होठों से छू लो तुम’, ‘हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह’ और ‘कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो’ जैसी गजलें शामिल थीं। कमाल खान ने अपनी प्रस्तुति से पंडाल में मौजूद सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह उल्लेखनीय है कि उन्होंने सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ में एक गीत को अपनी आवाज दी है, जिसे उन्हीं पर फिल्माया गया था। वे कई अन्य फिल्मों में भी प्लेबैक सिंगिंग कर चुके हैं।।

कार्यक्रम का निर्देशन संगीतकार और अभिनेता मदन मोहन ने किया, जबकि इसका संचालन डॉ. पंकज भारद्वाज ने किया। इस मौके पर डॉ अनिल चौधरी, गौरव भारद्वाज, सुधांशु वत्स, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आसिफ गयूर सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में, जिलाधिकारी जसजीत कौर ने संगीत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे तनावपूर्ण माहौल में एक औषधि बताया। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष इंदिरा सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि धर्म ग्रंथों में भी संगीत का महत्वपूर्ण स्थान है। डॉ. बीरबल सिंह ने गजल के इतिहास पर चर्चा की। अंत में, सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Leave a comment