newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

शिक्षक दिवस पर गुरुओं का सम्मान

शिक्षक दिवस: विदुर कुटी और वरिष्ठ नागरिक समिति ने मनाया उत्सव

~ भूपेंद्र निरंकारी

बिजनौर। शिक्षक दिवस के अवसर पर विदुर कुटी के श्री विदुर गुरु गृह इंटर कॉलेज और बिजनौर की वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति द्वारा अलग-अलग समारोह आयोजित कर शिक्षकों का सम्मान किया गया। दोनों ही कार्यक्रमों में गुरु-शिष्य परंपरा और शिक्षकों के समाज निर्माण में योगदान पर जोर दिया गया।

श्री विदुर गुरु गृह इंटर कॉलेज में पुष्पांजलि और सम्मान

श्री विदुर गुरु गृह इंटर कॉलेज, दारानगर विदुर कुटी में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह का आरंभ देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर प्रधानाचार्य कैलाशचंद और सभी शिक्षकों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुआ।

अपने संबोधन में प्रधानाचार्य कैलाशचंद ने कहा कि शिक्षक दिवस केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि यह हमारी समृद्ध गुरु-शिष्य परंपरा और शिक्षकों के प्रति गहरी आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “शिक्षक स्वयं दीपक के समान जलकर समाज और दुनिया को रोशनी देते हैं। वे ही सभ्यता और संस्कृति के असली शिल्पी होते हैं।” कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक अरुण त्यागी ने किया, और अंत में प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, निरंजन लाल, ओम प्रकाश, दिनकर सिंह, अखिलेश चंद्र शर्मा, रवि प्रकाश आर्य, अनिल कुमार, जसवीर सिंह, सुशील चौधरी, राहुल कुमार, देवेंद्र कुमार, अरविंद शर्मा, सुमित कुमार, संजय सक्सेना, अंशुल कुमार, श्रीमती बबीता सिंगल, मेघना शर्मा, प्रेरणा शर्मा, दीना रानी, विकासना, छवि और शिव नंदन यादव सहित अन्य शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति द्वारा सम्मान समारोह

इसी क्रम में, वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति द्वारा एक स्थानीय धर्मशाला में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष एम. एस. भारद्वाज, संरक्षक वैद्य अजय गर्ग और अन्य सदस्यों द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने और ईश वंदना के साथ हुआ।

अजय माहेश्वरी ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला, जबकि अन्य वक्ताओं ने सभ्यता और संस्कृति के विकास में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। समारोह में डॉ. चंद्र प्रकाश आर्य (पूर्व अध्यक्ष, वर्धमान कॉलेज बिजनौर), सुरेंद्र प्रकाश भटनागर, डॉ. एन. के. अग्रवाल, ए. के. दुबे, प्रीतम सिंह, विनोद कुमार शर्मा, कृष्ण कुमार पाठक और श्रीमती शशि जैन जैसे अनुभवी शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अनिल कुमार दुबे को ‘समयबद्धता पुरस्कार’ से नवाजा गया।
इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष एम. एस. भारद्वाज, कोषाध्यक्ष के. के. खन्ना, सचिव गिरधारी सिंह खन्ना, संरक्षक वैद्य अजय गर्ग, संजय जैन और एस. पी. रस्तौगी सहित सभी सदस्यों ने भाग लिया। भजन-वंदना और स्वादिष्ट भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Posted in , , ,

Leave a comment