एम-पैक्स सदस्यता महाभियान में 50 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य
12 सितंबर से 12 अक्टूबर 2025 तक चलेगा महाभियान
जिला सहकारी बैंक बिजनौर की कार्यशाला में निर्णय
सहकारिता मजबूत और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम
~ सतेंद्र चौधरी
बिजनौर। सहकारिता को मजबूत बनाने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से, जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, बिजनौर ने शासन के निर्देशों के अनुरूप एम-पैक्स सदस्यता महाभियान 2025 के लिए एक जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया। विकास भवन सभागार में सोमवार 8 सितंबर, 2025 को सुबह 11:00 बजे आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने की।

बनाए जाएंगे 50 हजार नए सदस्य
कार्यशाला के दौरान, बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण कुमार ने 12 सितंबर 2025 से 12 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इस महाभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य 50 हजार नए सदस्य बनाना है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से इस लक्ष्य को पूरा करने और नए सदस्यों के बैंक खाते खोलने, उन्हें ऋण वितरित करने तथा सहकारिता की अन्य गतिविधियों से जोड़ने पर जोर दिया।
“सहकार से समृद्धि” योजना
मुख्य अतिथि भूपेन्द्र चौहान ने “सहकार से समृद्धि” योजना का उल्लेख करते हुए सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे सरकार की मंशा के अनुरूप काम करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को 100% पूरा करें।
सरकार की मंशानुरूप कार्य करने की अपील
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, राजवीर सिंह ने भी शासन की मंशा के अनुरूप पूरी लगन से काम करने और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिए।
अध्यक्ष दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में सहकार से समृद्धि योजना को सफल बनाने के लिए बिंदुवार निर्देश दिए:
1. एम-पैक्स से उर्वरक लेने वाले सभी किसानों की सूची तैयार की जाए, जिसमें सदस्य और गैर-सदस्य दोनों शामिल हों।
2. पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को एम-पैक्स से जोड़ना इस अभियान का मुख्य केंद्र बिंदु है। इसके लिए, पीएम किसान लाभार्थियों की न्याय पंचायत/विकास खंडवार सूची ए.डी.सी.ओ./ए.डी.ओ. द्वारा कृषि विभाग से प्राप्त करके पैक्स को उपलब्ध कराई जाएगी।
3. बैंक शाखा के सभी कर्मचारियों द्वारा सदस्यों से संपर्क किया जाए और उनके खाते अनिवार्य रूप से खोले जाएं।
4. बैंक/शाखा प्रबंधकों द्वारा सेविंग खातों के लाभों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, और सदस्यों को खातों पर दी जाने वाली ब्याज दरों के बारे में जानकारी दी जाए।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान मौजूद रहे। उनके साथ-साथ जनपद-बिजनौर के समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी, जिला सहकारी बैंक के सभी उप महाप्रबंधक/तहसील प्रभारी, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता), अनुभाग अधिकारी, शाखा प्रबंधक और बी-पैक्स सचिवों ने भी इस महत्वपूर्ण आयोजन में भाग लिया।
अंत में, जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, बिजनौर के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बैठक में भाग लेने के लिए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला का सफल आयोजन सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण कुमार की देखरेख में हुआ।
Leave a comment