‘स्वच्छ नारी, सशक्त परिवार’
100 क्षय (टीबी) रोगियों को पोषण से भरपूर पोटली वितरित
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बिजनौर में ‘सेवा पखवाड़ा’ का आगाज
बिजनौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस वर्ष पूरे देश में ‘स्वच्छ नारी, सशक्त परिवार’ के रूप में मनाया जा रहा है, और इसी के तहत उत्तर प्रदेश में ‘सेवा पखवाड़ा’ की शुरुआत की गई है। इस पहल के तहत, बिजनौर में रेड क्रॉस सोसाइटी ने जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में एक रक्तदान और पोटली वितरण शिविर का आयोजन किया।

रक्तदान और क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण
सेवा पखवाड़ा की शुरुआत के अवसर पर, रेड क्रॉस सोसाइटी ने 100 क्षय (टीबी) रोगियों को पोषण से भरपूर पोटली वितरित की। इसके साथ ही, रक्तदान शिविर भी लगाया गया, जहाँ लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। यह ‘सेवा पखवाड़ा’ 17 सितंबर से शुरू होकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा।

इस शिविर का उद्घाटन नगरपालिका परिषद बिजनौर की चेयरमैन श्रीमती इंदिरा सिंह, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती संगीता जैन अग्रवाल, भाजपा के क्षेत्रीय संयोजक डॉ. बीरबल, और भाजपा क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती हरजिंदर कौर ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य उर्मिला कार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र सिंह, सीएमएस बी.आर. त्यागी और महिला सीएमएस डॉ. प्रभा रानी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन टीकम सिंह सेंगर ने की, और इसका संचालन सोसायटी के निदेशक और मीडिया प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह योगी ने किया।

इस अवसर पर, डॉ. बीरबल ने रक्तदान के महत्व और ‘स्वच्छ नारी, सशक्त परिवार’ की अवधारणा पर जोर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसायटी की वाइस चेयरमैन श्रीमती रचना कपूर, निदेशक डॉ. सुबोध चंद्र शर्मा, सुनील कुमार, रोबिन, योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. नरेंद्र सिंह, और अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। महासंघ के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा और श्री वर्मा ने भी इस कार्यक्रम में सहयोग दिया।
Leave a comment