आरजेपी इंटर कॉलेज में होमगार्ड्स ने दिखाए जौहर
आपदा से बचाव के लिए बिजनौर में मॉकड्रिल
~ भूपेंद्र निरंकारी
बिजनौर। उत्तराखंड से सटे बिजनौर जिले में आपदाओं से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए आरजेपी इंटर कॉलेज में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में होमगार्ड्स की आपदा बचाव टीम और एनडीआरएफ के जवानों ने काल्पनिक आपदा से प्रभावित लोगों को बचाने का प्रदर्शन किया।
पूरे स्कूल का किया गया निरीक्षण
अभ्यास की शुरुआत में, जिला कमांडेंट डॉ. वेदपाल चपराना की अगुवाई में आपदा बचाव दल ने पूरे स्कूल का गहन निरीक्षण किया। टीम ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी आपात स्थिति में बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कौन से रास्ते सबसे उपयुक्त होंगे। इस मौके पर एनडीआरएफ, होमगार्ड्स, एनसीसी कैडेट्स और डॉक्टरों की एक टीम एंबुलेंस के साथ मौजूद थी।

काल्पनिक आपदा का किया गया बचाव
मॉक ड्रिल के दौरान, अचानक खतरे का सायरन बजते ही पूरे स्कूल में हलचल मच गई। एनडीआरएफ और होमगार्ड्स की ‘आपदमित्र’ टीम तुरंत हरकत में आई और स्कूल की इमारत में प्रवेश कर गई। उन्होंने काल्पनिक रूप से घायल और बेहोश बच्चों को बाहर निकाला और एंबुलेंस तक पहुँचाया। एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत उनकी मरहम पट्टी की और ऑक्सीजन देकर उनका उपचार शुरू किया।

अधिकारियों ने दिए महत्वपूर्ण संदेश
इस मौके पर तहसीलदार सदर ने उपस्थित लोगों को बताया कि आपदाओं से घबराने के बजाय, उनसे कैसे बचाव किया जाए। जिला कमांडेंट डॉ. वेदपाल चपराना ने स्कूली बच्चों और आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपदाएं कई प्रकार की होती हैं और उनसे निपटने के लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि बचाव दल के पहुँचने में समय लग सकता है, लेकिन अगर हमें बचाव के तरीके पता हों, तो हम एक बड़ी आपदा को होने से रोक सकते हैं।
इस अभ्यास में सीओ सिटी बिजनौर, एडीसी सतेंद्र सिंह, कंपनी कमांडर रईस अनवर, प्रधानाचार्य कैप्टन बिशनलाल और चंद्रहास सिंह सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने आपदा प्रबंधन पर अपने विचार साझा किए।
Leave a comment