newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के 37वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया सम्मानित

बिजनौर के डॉ. रक्षित सिंह ने स्वर्ण पदक जीत किया जनपद का नाम रौशन

~ भूपेंद्र निरंकारी बिजनौर

मेरठ, उत्तर प्रदेश। जनपद बिजनौर के निवासी और वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. शूरवीर सिंह के सुपुत्र डॉ. रक्षित सिंह को चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) मेरठ के 37वें दीक्षांत समारोह में एमडी (एसपीएम) परीक्षा 2025 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

सोमवार को विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों मिला।राज्यपाल ने अपने संबोधन में मेधावी छात्रों की कड़ी मेहनत की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह उपलब्धि हासिल कर डॉ. रक्षित सिंह ने न केवल अपने माता-पिता और चिकित्सा जगत का, बल्कि पूरे बिजनौर जनपद का नाम रौशन किया है। उनके इस सम्मान से उनके परिवार, परिचितों और पूरे चिकित्सा समुदाय में खुशी की लहर है। डॉ. रक्षित सिंह को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। चारों ओर से उन्हें और उनके पिता डॉ. शूरवीर सिंह को बधाइयां मिल रही हैं।

यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें डॉ. रक्षित सिंह ने विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया। उनका यह सम्मान चिकित्सा जगत के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बना है।

Posted in , , , , ,

Leave a comment