ट्रस्ट के चेयरमैन अजय राज अग्रवाल बने मुख्य अतिथि
मां वैष्णो देवी डिग्री कॉलेज में भव्यता से हुआ फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ के हबीबपुर में स्थित मां वैष्णो देवी डिग्री कॉलेज में हाल ही में छात्र-छात्राओं ने एक शानदार फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया।


इस उत्सव में मां वैष्णो देवी एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन अजय राज अग्रवाल और महाविद्यालय के प्रबंधक अभय राज अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। समारोह में क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित थे।



कॉलेज का माहौल पूरी तरह से उत्सवपूर्ण था। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। इसके बाद, वरिष्ठ छात्रों ने नए आए छात्र-छात्राओं का गर्मजोशी से स्वागत किया।


इस दौरान, कई तरह के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम शुक्ला ने कॉलेज की प्रगति और उपलब्धियों को दर्शाते हुए एक ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार शुक्ल के प्रेरक शब्दों और शुभकामनाओं के साथ हुआ, जिन्होंने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Leave a comment