स्मार्ट पुलिसिंग, ग्लोबल विज़न
UP International Trade Show 2025 में UP पुलिस का स्टॉल पुरस्कृत
लखनऊ। पुलिस महानिदेशक, उ.प्र. राजीव कृष्णा के निर्देशन में उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न इकाईयों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के सम्बन्ध में लगाए गए संयुक्त स्टॉल को UP International Trade Show 2025 (3rd Edition), गौतमबुद्धनगर में विशेष पुरस्कार प्राप्त हुआ।

स्टॉल की साइज, आकर्षक सेटअप, माहौल और आगंतुकों की संख्या के आधार पर चयन कर #UPPolice के स्टॉल को विजेता घोषित किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नंदी गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ (औद्योगिक विकास/निर्यात संवर्धन/एनआरआई निवेश प्रोत्साहन) एवं कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, उ.प्र. द्वारा पुलिस अधीक्षक UP-112, श्रीमती निधि सोनकर को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार न सिर्फ़ यूपी पुलिस के पेशेवराना कौशल की पहचान है, बल्कि जनता के विश्वास, आधुनिक तकनीक और लगातार नवाचार की दिशा में हो रहे प्रयासों का सजीव प्रतीक भी है।
#UPITS2025 #UPInternationalTradeShow#UPPolice #GlobalGrowth #SmartPolicing
Leave a comment