आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई, होटल पर छापा
भारी मात्रा में देशी शराब बरामद
गांधी जयंती पर अवैध शराब बेचते दबोचे गए 4 युवक
लखनऊ। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश और जिलाधिकारी लखनऊ के सख्त निर्देशों के क्रम में, गांधी जयंती के अवसर पर शराब बंदी के बावजूद अवैध बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए चलाए गए अभियान में आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है। जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की और चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने थाना नाका हिंडोला क्षेत्र के अंतर्गत मवैया क्रॉसिंग के पास स्थित एक होटल में छापा मारा। मौके से अवैध शराब की बिक्री करते हुए 4 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। इनके कब्जे से विंडीज ब्रांड देशी शराब की 12 पेटी और 52 लूज़ टेट्रा पैक बरामद किए गए। आबकारी टीम ने चारों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नाका हिंडोला में आबकारी अधिनियम की धारा 60 (अवैध शराब से संबंधित), भारतीय न्याय संहिता की धारा 221 (कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन) के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है। कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक सेक्टर 9 विजय राठी, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 8 प्रदीप कुमार शुक्ला, और आबकारी निरीक्षक सेक्टर 7 कौशलेंद्र रावत अपनी टीम के साथ शामिल रहे।
आगे भी जारी रहेगा अभियान: जिला आबकारी अधिकारी
जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह ने इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अवैध शराब की बिक्री और तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे कृत्यों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Leave a comment