एक दिन में कई स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक
बिजनौर पुलिस ने चलाया ‘मिशन शक्ति’ अभियान



बिजनौर। जनपद पुलिस द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर, 2025 को जनपद बिजनौर में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के लिए मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में एंटी रोमियो टीम, महिला थाना और विभिन्न थानों की पुलिस ने एक साथ कई सार्वजनिक स्थानों, शिक्षण संस्थानों और गाँवों में चौपालें आयोजित कीं।



1. मुख्य कार्यक्रम और उद्देश्य
आयोजक: एंटी रोमियो टीम, महिला थाना, और जनपद बिजनौर के विभिन्न थानों की पुलिस।
मुख्य उद्देश्य: महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण हेतु जागरूकता बढ़ाना, तथा उन्हें सरकारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देना।



2. जागरूकता कार्यक्रम के प्रमुख स्थान
बिजनौर में ये कार्यक्रम विभिन्न शैक्षणिक, व्यावसायिक और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए गए:
शिक्षण संस्थान और बाज़ार ~
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बिजनौर
सर्राफा मार्केट
रोडवेज बस स्टैंड, बिजनौर (दो बार चेकिंग और जागरूकता)
बस अड्डा बिजनौर
ग्रामीण और मोहल्ला चौपालें
ग्राम जालपुर (थाना नांगल)
गांव दहलावाला (थाना रेहड़)
मोहल्ला मुनीरगंज (थाना नजीबाबाद)
ग्राम अहीरपुरा (थाना नूरपुर)
ग्राम खिजरपुर (थाना शेरकोट)
ग्राम लोदीपुर मिल्क (थाना शिवालाकलां)
ग्राम कादरपुर नानू (थाना नगीना देहात)
ग्राम मोहम्मदपुर राजौरी (थाना अफजलगढ़)
ग्राम हरेवाली (थाना शेरकोट) – यहाँ लगभग 250 महिलाओं ने हिस्सा लिया।



3. प्रचारित किए गए महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर
कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं और बालिकाओं को उनकी सुरक्षा और सहायता के लिए बनाए गए निम्नलिखित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई:
1090: वूमेन पावर लाइन (Women Power Line)
112: आपातकालीन सेवा (Emergency Service)
1098: चाइल्ड हेल्प लाइन (Child Help Line)
1930: साइबर हेल्प लाइन (Cyber Help Line)
181: महिला हेल्प लाइन
108/102: स्वास्थ्य/एम्बुलेंस सेवा
1076: मुख्यमंत्री हेल्पलाइन



4. प्रमुख जागरूकता विषय:
पुलिस टीमों ने महिलाओं और बालिकाओं को इन विषयों पर जागरूक किया:
महिला सुरक्षा और अधिकार: घरेलू हिंसा के विरुद्ध आवाज़ उठाना और अधिकारों के संबंध में जानकारी।
साइबर अपराध से बचाव: मोबाइल/सोशल मीडिया द्वारा परेशान करने, अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत संबंधी प्रक्रिया।
शारीरिक सुरक्षा: महिलाओं के साथ मारपीट और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ से बचाव संबंधी जानकारी।
सरकारी योजनाएं: सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं के बारे में बताना।
समस्या समाधान: महिलाओं और बालिकाओं की व्यक्तिगत समस्याएं पूछना और उनका समाधान करना।
कुल मिलाकर, बिजनौर पुलिस का यह अभियान महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति सशक्त करने और सुरक्षित माहौल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
Leave a comment