newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। नगीना रोड स्थित ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, पेदी में आज मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत केयर संस्था और कोलगेट कम्पनी के सहयोग से किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में दांतों और मुँह की उचित साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

भारत केयर संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर, आनंद कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने बच्चों को मौखिक स्वास्थ्य के महत्व से परिचित कराया। अभियान के दौरान निम्नलिखित महत्वपूर्ण टिप्स और जागरूकता संदेश दिए गए:

~ उचित सफाई: बच्चों को दाँतों और मुँह की उचित तरीके से साफ-सफाई करने का व्यावहारिक प्रदर्शन (डेमो) दिया गया।

~ टीथ-ब्रश का समय: सुबह और शाम अच्छे से टीथ-ब्रश करने की आदत डालने पर जोर दिया गया, जिससे कैविटी और अन्य दंत रोगों से बचा जा सके।

~ स्वच्छता का महत्व: शारीरिक स्वास्थ्य और अच्छी आदतों के लिए स्वच्छता के महत्व को सरल भाषा में समझाया गया।

जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए संस्था द्वारा सभी बच्चों, अध्यापकों और अध्यापिकाओं को निःशुल्क सामग्री वितरित की गई।

डेमो किट्स: सभी प्रतिभागियों को व्यावहारिक उपयोग के लिए डेमो किट्स प्रदान की गईं।

टूथपेस्ट कैलेंडर: बच्चों को नियमित ब्रशिंग की आदत विकसित करने में मदद करने के उद्देश्य से टूथपेस्ट कैलेंडर निःशुल्क वितरित किए गए।

विद्यालय के प्रबंधक अनिल शर्मा ने सफल आयोजन के लिए भारत केयर संस्था और उसकी स्वास्थ्य टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “संस्था के सदस्यों व स्वास्थ्य टीम ने सरलता से टिप्स देकर बच्चों को जागरूक किया है। स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति इस प्रकार के सरल और प्रभावी मार्गदर्शन के लिए हम भारत केयर संस्था के कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार प्रकट करते हैं।”

कार्यक्रम में विद्यालय की ओर से प्रिया, अलशानिया, मयंक कुमार, रोशी, रिज़वी, शाज़िया, मोनिका शर्मा, नेहा रानी, मुसर्रत, मरियम, अतिया, अंशिका हल्दिया, पूजा, आशु, शिवानी, अभिषेक कुमार, और शशि शर्मा सहित बड़ी संख्या में अध्यापकों और अध्यापिकाओं ने भाग लिया और बच्चों को प्रोत्साहित किया।

Posted in , , , , ,

Leave a comment