newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के दिन ‘ड्राई डे’ होने के बावजूद अवैध शराब बेचने वालों पर लखनऊ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने सैरपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की है।

मुखबिर खास की सूचना पर आबकारी निरीक्षक शिखर मल्ल (सेक्टर 6) और अभिषेक सिंह (क्षेत्र 4) के नेतृत्व में आबकारी स्टाफ और सैरपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार कोरी मय पुलिस बल की टीम ने मुबारकपुर चौराहे के पास छापा मारा। तलाशी के दौरान विभिन्न महंगी विदेशी ब्रांडों की कुल 365 बोतलें और केन जब्त की गईं। बरामद हुई शराब के ब्रांडों में बॉम्बे सैफ़ायर, जैगरमिस्टर, जैक डैनियल्स, रेड लेबल, टीचर्स, ब्लैक डॉग, ब्लैक एंड व्हाइट, 100 पाइपर, बडवाइजर, और ब्रीज़र शामिल हैं।छापेमारी के दौरान आबकारी निरीक्षक विजय और अखिलेश कुमार को 24 खाली बोतलें, 03 खाली हॉफ, 01 खाली पौवा, और 77 QR कोड भी मिले।

मौके से पुलिस ने मुख्य आरोपी नवनीत गुप्ता उर्फ़ गोपाल गुप्ता (उम्र 32 वर्ष) पुत्र सतीश चंद्र गुप्ता, निवासी सदाबहार कॉलोनी, मुबारकपुर को गिरफ्तार कर लिया। नवनीत गुप्ता के विरुद्ध सैरपुर थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई कठोर धाराओं जैसे 61(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2), और 350 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

अगले दिन, शुक्रवार को, उपरोक्त मुक़दमे में वांछित सह-अभियुक्त मोनू सिंह पुत्र रमेश सिंह, निवासी हरीनगर, बालागंज, के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई। मोनू सिंह के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में BNS की धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2) और $3/25 आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया, क्योंकि छापेमारी के दौरान एक देशी .315 बोर का तमंचा भी मिला था।

आबकारी विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से जिले के अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। हालांकि, यह भी बताया गया है कि 2 अक्टूबर को इटौंजा, अर्जुनपुर कुंम्हरावां, बख़्शी का तालाब, सैरपुर समेत कई इलाकों में शराब निर्धारित मूल्य से ज्यादा ब्लैक रेट पर बेची गई थी, जिस पर स्थानीय पुलिस और आबकारी अधिकारियों ने कथित तौर पर ध्यान नहीं दिया था।

Posted in , , , ,

Leave a comment