चांदपुर तहसील व थाना क्षेत्र के गांव दरबाड़ा में अत्यंत हृदय विदारक घटना
बिजली विभाग की लापरवाही: खेत पर करंट लगने से किसान की दर्दनाक मौत
~ भूपेंद्र निरंकारी
बिजनौर। चांदपुर तहसील व थाना क्षेत्र के गांव दरबाड़ा में शुक्रवार रात एक अत्यंत हृदय विदारक घटना सामने आई, जहाँ खेत में पानी चलाने गए 60 वर्षीय एक बुजुर्ग किसान की हाईटेंशन (HT) लाइन के टूटे (या लटके) तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने इस मौत के लिए सीधे तौर पर बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है!

खेत पर हुई दुर्घटना, ⚡किसान अर्जुन सिंह की मौत
दरबाड़ा निवासी अर्जुन सिंह (60 वर्ष) पुत्र शमशेर सिंह शुक्रवार दोपहर या शाम को अपने खेतों में पानी चलाने गए थे। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, खेत के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन (हाईटेंशन लाइन) या तो काफी नीचे लटकी हुई थी, या उसका तार टूटकर पड़ा था। बताया गया है कि तार इतना नीचे था कि वह किसान के गर्दन से छू गया या किसान टूटे हुए तार की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें तेज करंट लगा और वह घटनास्थल पर ही गिर पड़े। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

शाम को चला पता, परिजनों में मातम 😥
दुर्घटना का पता तब चला जब शाम के समय अकबरपुर गांव के किसान चारा काटने के लिए उसी जंगल की ओर जा रहे थे। उन्होंने अर्जुन सिंह को खेत में पड़े देखा, जिसके बाद गांव में इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए। अर्जुन सिंह को मृत देखकर पूरे परिवार और गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार मृतक अर्जुन सिंह के दो पुत्र हैं, जो नौकरी के सिलसिले में देहरादून और हरिद्वार में रहते हैं। उन्हें भी घटना की सूचना दे दी गई है।

बिजली विभाग पर लापरवाही के गंभीर आरोप 🚨
घटनास्थल पर मौजूद परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग की घोर अनदेखी पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। परिजनों ने बताया कि खेत के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन काफी नीचे थी, जिसकी शिकायत वे कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को कर चुके थे। इसके बावजूद विभाग के अधिकारियों ने आँखें मूंदे रखीं और इस समस्या को ठीक नहीं किया। परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों की इसी लापरवाही के चलते अर्जुन सिंह की मौत हुई है, और इसलिए इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए बिजली विभाग के अधिकारी ही जिम्मेदार हैं।
पुलिस और विभाग की देरी पर गुस्सा 📞
सूचना दिए जाने के बावजूद, काफी समय तक न तो पुलिस और न ही बिजली विभाग का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में गुस्सा और बढ़ गया। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। वहीं किसान की मृत्यु का पता चलते ही समाजसेवी गुड सेमिरटर्न शिव सेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ, तहसीलदार चांदपुर व पुलिस इंस्पेक्टर चांदपुर से वार्ता की। उचित मुआवजा देने के आश्वासन पर किसान की डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भिजवाई गई।
Leave a comment