कौशल से रोजगार तक का सफर:
राजकीय आईटीआई बिजनौर में “कौशल दीक्षांत समारोह”
ITI के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और National Trade Certificate – NTC
~ Bhupendra Nirankari
बिजनौर। भारत सरकार के निर्देशानुसार, राजकीय आईटीआई बिजनौर में 4 अक्टूबर 2025 को “कौशल दीक्षांत समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य आईटीआई सफलतापूर्वक पूर्ण कर चुके युवाओं को रोजगार के प्रति आश्वस्त करना और उन्हें सम्मानित करना था।

संस्थान में ही मिलेगा रोजगार: सांसद प्रतिनिधि का आश्वासन 🤝
दोपहर 1:00 बजे आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने की, जबकि संचालन प्रधान सहायक राकेश शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिजनौर सांसद प्रतिनिधि विजय सिंह चौहान थे। मुख्य अतिथि विजय सिंह चौहान ने अपने संबोधन में आईटीआई कर चुके युवाओं को रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि “सभी छात्र-छात्राएं अपना प्रशिक्षण मेहनत से पूरा कर अपने कार्य में दक्ष हों। मेरा वादा है कि आपको रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिष्ठित कंपनियों को आपके संस्थान में ही बुलाया जाएगा।”
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय सिंह चौहान द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।

मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान 🏆
समारोह में वर्ष 2025 में आईटीआई में अपनी-अपनी ट्रेड में टॉपर रहे मेधावी छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने इन छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
सम्मानित मेधावी छात्र-छात्राएं: चिरायु तोमर, प्रिंस कुमार, प्रमोद कुमार, हर्मेन्द्र कुमार, आयुष कुमार, अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार, रोहित कुमार, पूजा, सुमित कुमार, मोहम्मद अदीब, पूनम सैनी, इशू कुमार, विकुल कुमार शर्मा, शगुन चौहान, प्रिया एवं प्रियंका।




आईटीआई पास युवाओं को नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट वितरित 📜
इसके अतिरिक्त, वर्ष 2025 में सफलतापूर्वक आईटीआई प्रशिक्षण पूरा कर चुके सभी छात्र-छात्राओं को नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (National Trade Certificate – NTC) प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सम्मानित छात्र-छात्राएं (प्रतिनिधि): सौतम, कुमार आदित्य कुमार, गजेंद्र, अक्षय, राधेश्याम, अविनाश कुमार, विशाल कुमार, निपेंद्र सैनी, रविकांत, तपस्या, सुधांशु कुमार, शिवम एवं तुषार शर्मा समेत अन्य सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं।

दिल्ली से सीधा प्रसारण और धन्यवाद ज्ञापन 📺
कौशल दीक्षांत समारोह की शुरुआत से पूर्व, प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित हुए मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समस्त छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा देखा गया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष मंजुल मयंक ने जनपद में संचालित आईटीआई का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया और उपस्थित मुख्य अतिथियों, स्टाफ तथा छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में प्रधान सहायक राकेश शर्मा, फोरमैन दीपक कुमार गुप्ता, प्रहलाद सिंह, परितोष चंदेल, सत्येंद्र कुमार, दिवाकर चौधरी, कमलवीर सिंह, सुशील कुमार, मनोज चौहान, योगेश कुमार, नीरज चौधरी, अनुज यादव, राहुल सिंह, आशीष कुमार सक्सेना, आशीष कुमार, प्रेम सिंह, संजीव चौधरी, वी के वर्मा, विजयपाल सिंह, अशोक कुमार, कुलदीप ज़ख्मोला, नीरज कुमार शर्मा, प्रकाश सिंह, अबरार हुसैन, बृजेश कुमार खरवार, श्रवण कुमार गुप्ता, सुनील डडियाल, शशि भूषण शर्मा समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Leave a comment