उत्साह और रोमांच से भरा रहा प्रतियोगिता का दूसरा दिन
अंतर्जनपदीय पुलिस खेल में बिजनौर टीम का दबदबा
बिजनौर। रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित अंतर्जनपदीय पुलिस वॉलीबॉल एवं सेपक टकरा प्रतियोगिता (बरेली जोन) वर्ष-2025 का दूसरा दिन उत्साह और रोमांच से भरा रहा। इस दिन विभिन्न श्रेणियों के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें जनपद बिजनौर की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।

पुरुष वॉलीबॉल: बिजनौर और शाहजहाँपुर फाइनल में
पुरुष वॉलीबॉल श्रेणी में रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिससे फाइनल की टीमें तय हुईं:
प्रथम सेमीफाइनल: जनपद शाहजहाँपुर ने कड़े मुकाबले में जनपद मुरादाबाद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा सेमीफाइनल: मेजबान जनपद बिजनौर ने अमरोहा की टीम को पराजित कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

महिला वॉलीबॉल: बिजनौर ने जीता फाइनल
महिला वॉलीबॉल श्रेणी में फाइनल मुकाबला बिजनौर और शाहजहाँपुर के बीच खेला गया।
फाइनल मैच: जनपद बिजनौर की महिला टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जनपद शाहजहाँपुर को हराया और खिताब अपने नाम किया।

सेपक टकरा में भी बिजनौर का शानदार प्रदर्शन
सेपक टकरा के खेलों में भी बिजनौर की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने फाइनल में जगह बनाई।
पुरुष सेपक टकरा
पुरुष सेपक टकरा के सेमीफाइनल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे:
प्रथम सेमीफाइनल: जनपद पीलीभीत ने मुरादाबाद को हराकर जीत दर्ज की।
दूसरा सेमीफाइनल: जनपद बिजनौर ने रामपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

महिला सेपक टकरा
महिला सेपक टकरा में भी बिजनौर की टीम ने शानदार खेल दिखाया:
प्रथम सेमीफाइनल: जनपद शाहजहाँपुर ने मुरादाबाद को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
दूसरा सेमीफाइनल: जनपद बिजनौर ने बदायूँ की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए इन परिणामों ने यह सुनिश्चित कर दिया कि अंतिम दिन के मुकाबले और भी अधिक रोमांचक होंगे। बिजनौर पुलिस की टीमों ने खेल भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय दिया, जिससे जोन स्तर पर जनपद का गौरव बढ़ा है।
Leave a comment