निराशा से नई राह तक — मिशन शक्ति की प्रेरणा
जनपद सम्भल के थाना हयातनगर में आयोजित मिशन शक्ति चौपाल एक परिवार की ज़िंदगी बदल गई।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों की मुलाकात एक परिवार से हुई, जिन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वे अपनी तीन बेटियों को स्कूल नहीं भेज पा रही हैं।
11 वर्षीय बड़ी बेटी घर के काम में लगी रहती थी, जबकि छोटी बेटियाँ पढ़ाई से वंचित थीं।

थाना हयातनगर की मिशन शक्ति टीम ने धैर्यपूर्वक समझाया—
और अथक प्रयासों से दोनों छोटी बेटियों का दाख़िला प्राथमिक विद्यालय में कराया,
साथ ही बड़ी बेटी के लिए कम्पोजिट विद्यालय में दाख़िले की प्रक्रिया शुरू की।
सच्ची पुलिसिंग केवल कानून लागू करना नहीं—
बल्कि जीवन में उजियारा लाना है।
@sambhalpolice
#MissionShakti5 #UPPolice #UPPCares #WomenEmpowerment #BetiPadhao
Leave a comment