‘KARWA QUEEN’ बनीं तनु शर्मा, नीतू को मिला Dancing Diva का खिताब, रेखा चाँदवानी को सुर सम्राज्ञी का ताज
Rise and Shine Foundation के कार्यक्रम में उत्साह से लिया महिलाओं ने हिस्सा
लखनऊ में भव्य करवा चौथ उत्सव समारोह
करवा चौथ उत्सव में तनु, नीतू, रेखा ने बिखेरा जलवा
~ विनीत सिन्हा
लखनऊ। करवा चौथ के पावन अवसर पर, Rise and Shine Foundation द्वारा Hotel Pinnacle, आशियाना में एक भव्य ‘KARWA QUEEN’ उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में लखनऊ की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति कार्यक्रम में पूर्व मेयर लखनऊ, संयुक्ता भाटिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जिन्होंने महिलाओं के उत्साह की सराहना की। इस अवसर पर नेहा सौरभ सिंह, पार्षद (भाजपा) और बबीता अग्रवाल, सह-संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (भाजपा) की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।

80 महिलाओं ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
इस आकर्षक कार्यक्रम में कुल 80 महिलाओं ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपने भीतर छिपी क्षमता को सबके सामने रखा। मुख्य अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों की कला और आत्मविश्वास की प्रशंसा की और सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।

आयोजकों का उद्देश्य
Rise and Shine Foundation की प्रबंध निदेशक (Managing Director) राखी सिंह और प्रबंधक (Manager) निधि तलवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को घर की दहलीज से बाहर निकलकर अपना हुनर दिखाने और अपनी महत्वकांक्षाएँ (महत्वपूर्ण इच्छाएँ) पूरी करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

प्रतियोगिता के परिणाम :
Karwa Queen | विजेता: तनु शर्मा | प्रथम उपविजेता: निशा सक्सेना | द्वितीय उपविजेता: पारुल शुक्ला ||
Dancing Diva | विजेता: नीतू | प्रथम उपविजेता: डॉ. सुप्रिया सिंह| द्वितीय उपविजेता: नीतू मिश्रा ||
सुर सम्राज्ञी | विजेता: रेखा चाँदवानी| प्रथम उपविजेता: नीता खन्ना | द्वितीय उपविजेता: सृष्टि सिन्हा ||

अन्य वीआईपी मेहमानों में नेहा मिश्रा और शिप्रा श्रीवास्तव शामिल रहीं। जूरी पैनल में शैलना जौहरी, अंबिका घोष और अंजलि आहूजा भाटिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
Leave a comment