newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। खनन पट्टा धारक द्वारा आवंटित क्षेत्र के बाहर भी अवैध रूप से खनन किया गया है। यह खुलासा तहसीलदार नजीबाबाद तथा खनन निरीक्षक की जांच में हुआ है। आवश्यक कार्रवाई के लिए विस्तृत जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गई है।

जनपद में संचालित खनन पट्टा क्षेत्र ग्राम वीरू वाला स्थित तहसील नजीबाबाद खनन पट्टा क्षेत्र का तहसीलदार नजीबाबाद संतोष कुमार तथा खनन निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा खनन पट्टा स्थल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जांच की गई।

अपर जिलाधिकारी श्रीमती वान्या सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देशों के अनुपालन में 11 अक्तूबर, 25 को खनन निदेशालय एवं सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायत के आधार पर टीम पहुंची।

उक्त अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान प्रथम दृष्ट्या पाया गया कि खनन पट्टा धारक द्वारा आवंटित क्षेत्र के बाहर भी अवैध रूप से खनन किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण की विस्तृत जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित की जाएगी।

Posted in , , , , , , , ,

Leave a comment