💧 दैवीय आपदा से ध्वस्त हुई मंगलता लिगुड़ता सिंचाई योजना
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का अभागा सल्लाभाटकोट क्षेत्र
सैकड़ों किसानों के सामने गहराया रोजी-रोटी का संकट🌾
~ डॉ. देवेंद्र सिंह
अल्मोड़ा (उत्तराखंड)। अल्मोड़ा जिले के सल्लाभाटकोट क्षेत्र में दैवीय आपदा के कारण मंगलता लिगुड़ता पाईप लाइन सिंचाई योजना पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। योजना के जगह-जगह टूट जाने से डूंगरलेख, मंगलता, लिगुड़ता, पभया, जालीखेत मंगलता, टानी समेत कई अन्य गाँवों के सैकड़ों कृषकों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य सल्लाभाटकोट शैलजा चम्याल ने तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए अधिशासी अभियंता, लघु सिंचाई खंड, अल्मोड़ा को एक कड़ा पत्र भेजा है।

शैलजा चम्याल ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि यह सिंचाई योजना इस पट्टी के लिए जीवनरेखा के समान है, जिससे लगभग 1000 खेत सिंचित होते हैं और प्रतिवर्ष कई टन अनाज पैदा होता है। योजना के ठप पड़ जाने से पानी के अभाव में खेतों की सिंचाई करना नामुमकिन हो गया है। परिणामस्वरूप, क्षेत्र की कई एकड़ उपजाऊ खेती योग्य भूमि में अब फसल उगा पाना संभव नहीं है।महंगाई के इस दौर में, सिंचाई सुविधा न मिलने के कारण सैकड़ों कृषकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा, जिससे उनके सामने भविष्य में रोजी-रोटी का गहरा संकट उत्पन्न हो सकता है। कृषक समुदाय अत्यधिक चिंतित है और तत्काल समाधान की प्रतीक्षा कर रहा है।

जिला पंचायत सदस्य शैलजा चम्याल ने विभाग से पुरजोर आग्रह किया है कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस ध्वस्त हुई सिंचाई योजना को जल्दी से जल्दी ठीक करवाया जाए, ताकि किसान समय पर अपने खेती-बाड़ी के कार्य को शुरू कर सकें। उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने इस मामले में शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया, तो वे क्षेत्र की जनता को साथ लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगी।
Leave a comment