✨ सेंट मैरी स्कूल (के.जी.) में वार्षिक समारोह
नन्हे सितारों ने भरी उड़ान! ‘सपनों का सफर’ की धूम
~ भूपेंद्र निरंकारी
बिजनौर। सेंट मैरी स्कूल (के.जी.), बिजनौर का भव्य वार्षिक समारोह “सपनों का सफर 2025” अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। नन्हे-मुन्नों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने अभिभावकों का मन मोह लिया।
💡 दीप प्रज्वलन और श्रद्धांजलि
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक फ़ादर शाजू, प्रधानाचार्या सिस्टर लिंसी, उप-प्रधानाचार्या सिस्टर जैनी, के.जी. इंचार्ज सिस्टर जिल्सी, सिस्टर एंजेल के साथ मुख्य अतिथि निजेंद्र कुमार (ए.डी.जे., सेशन कोर्ट, बिजनौर) और अध्यक्ष रेव. फ़ादर जोमी जोस (सेक्रेटरी, ESDB, कोटद्वार) द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया गया।

कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व, 25 वर्षों तक अपनी सेवा देने वाले विद्यालय के कर्मठ कर्मचारी मंगू सिंह के स्वर्गवास पर दो मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

🎭 नन्हे सितारों की मनोहारी प्रस्तुतियाँ
नन्हे-मुन्नों द्वारा प्रस्तुत ‘दिव्य स्पर्श’ प्रार्थना नृत्य से वातावरण आध्यात्मिक हो गया। इसके उपरांत मनोहारी स्वागत नृत्य और स्वागत भाषण ने अतिथियों का दिल जीत लिया। प्रबंधक फ़ादर शाजू ने अपने उद्घाटन संदेश में कहा कि बच्चों के सपनों को दिशा देना ही शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य है।
मीडिया प्रभारी आदित्य खन्ना ने बताया कि बच्चों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। सारा नसीम की शानदार एंकरिंग और मोहम्मद कबीर का लुंगी डांस विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। अन्य प्रमुख प्रस्तुतियाँ, ‘साहस से भरे सपने’ थीम डांस ,कॉमेडी-ए-समां, इंग्लिश स्किट, डॉल्स ऑन स्टेज, मंत्रास ऑफ सक्सेस, फ़्यूज़न फ्लेम्स रहीं। समारोह का अंत रंगारंग बॉलीवुड डांस से हुआ, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की उपलब्धियों से सजी वार्षिक रिपोर्ट ने सभी को प्रभावित किया।

अतिथियों ने की सराहना
मुख्य अतिथि निजेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में विद्यालय की समृद्ध संस्कृति, अनुशासन और बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की। अध्यक्ष रेव. फ़ादर जोमी जोस ने कहा कि सेंट मैरी स्कूल के नन्हे विद्यार्थियों ने जिस आत्मविश्वास और प्रतिभा के साथ अपनी प्रस्तुतियाँ दीं, वह विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक और सांस्कृतिक परंपरा का प्रमाण है। संपूर्ण समारोह विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा, बच्चों की रचनात्मकता तथा सपनों को पंख देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।
Leave a comment