newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

~भूपेंद्र निरंकारी

बिजनौर। देर रात चांदपुर-धनौरा रोड पर लगभग एक घंटे के अंतराल में लगातार तीन अलग-अलग दुर्घटनाएँ हुईं, जिसके कारण सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन हादसों में घायल हुए लोगों को स्थानीय लोगों और समाजसेवियों की सहायता से तत्काल विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

पहला हादसा: देर रात हुई दुर्घटनाओं का सिलसिला शेखपुरी निवासी देवेंद्र के साथ शुरू हुआ। बागड़पुर के सामने हुए इस पहले एक्सीडेंट में देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय युवक पुल्कित, अनीकेत और दकश ने तत्परता दिखाते हुए घायल देवेंद्र को उठाया और प्राथमिक उपचार के लिए डॉ. पुल्कित के यहाँ पहुँचाया।

दूसरा हादसा: इसके कुछ ही देर बाद मिर्जापुर और बागड़पुर के बीच एक और भीषण हादसा हुआ। इसमें गन्धौर निवासी मोहम्मद आसिफ (पुत्र युसुफ) और तस्लीम (पुत्र हसन) गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सहायता से दोनों घायलों को तत्काल जीवन ज्योति नर्सिंग होम पहुँचाया गया।

तीसरा हादसा: तीसरी दुर्घटना में दारा नगर गंज निवासी अफजाल (पुत्र अय्यूब) गंभीर रूप से घायल हो गए। रात के इस अंधेरे में घटनास्थल पर पहुंचे समाजसेवी और शिव सेना के जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह (गुड सेमीरिटन) ने बिना देर किए घायल अफजाल को अपनी सहायता से उठाया। उन्हें भी जीवन ज्योति नर्सिंग होम में डॉ. मोहित की देखरेख में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने तीनों घटनाओं का संज्ञान लिया है और दुर्घटनाओं के कारणों की जाँच की जा रही है। लगातार हुए इन हादसों ने एक बार फिर रात के समय इस मार्ग पर सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

Posted in , , ,

Leave a comment