newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अधिक से अधिक किसानों को लाया जाए इस योजना के दायरे में: डीएम

खरीफ में धान, उर्द व मूंगफली और रबी में गेहूं, सरसों, मसूर व आलू की फसलों का बीमा

फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, अधिक से अधिक किसान उठाएं लाभ

बिजनौर। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद के अधिक से अधिक किसानों को इस योजना के दायरे में लाया जाए, ताकि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिल सके।

इन फसलों का होगा बीमा

उप कृषि निदेशक डॉ. घनश्याम वर्मा ने बताया कि वर्ष 2025-26 के तहत खरीफ में धान, उर्द व मूंगफली और रबी में गेहूं, सरसों, मसूर व आलू की फसलों को बीमा से आच्छादित किया गया है। जिलाधिकारी ने बैंक प्रबंधकों (LDM, जिला सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक) को कड़े निर्देश दिए कि वे पात्र कृषकों का अनिवार्य रूप से बीमा सुनिश्चित करें।

प्रचार-प्रसार पर जोर

बीमा कंपनी (इफको टोकियो) के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार को निर्देशित किया गया कि वे ग्राम पंचायत स्तर पर गोष्ठियां आयोजित कर किसानों को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि योजना का लाभ अंतिम छोर के किसान तक पहुँचना चाहिए।

पंजीकरण की प्रक्रिया और अंतिम तिथि

जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है।
* ऋणी किसान: अपनी संबंधित बैंक शाखा के माध्यम से बीमा करा सकते हैं।
* गैर-ऋणी किसान: नजदीकी सीएससी (CSC) सेंटर या जन सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

सहायता के लिए यहां करें संपर्क… किसान, किसी भी जानकारी या समस्या के लिए तहसील स्तर पर तैनात निम्नलिखित प्रतिनिधियों से संपर्क कर सकते हैं:
| बिजनौर | श्री प्रदीप कुमार | 7906748077 |

| चांदपुर | श्री दुष्यन्त कुमार | 9759071781 |

| नजीबाबाद | श्री नीरज सिंह | 6394523128 |

| नगीना  | श्री कल्लू सिंह | 8650443733 |

| धामपुर | श्री पंकज कुमार | 8130315097 |

इसके अतिरिक्त, किसान बीमा कंपनी के टोल-फ्री नंबर 14447 पर भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने सभी किसान भाइयों से अपील की है कि वे समय सीमा के भीतर अपनी फसलों का बीमा कराकर योजना का लाभ उठाएं।

Posted in , , ,

Leave a comment