बिजनौर के किसानों के लिए सुनहरा अवसर
कृषि दर्शन 2 पोर्टल पर बुकिंग शुरू, ऑनलाइन लॉटरी से होगा चयन
गन्ने के साथ उर्द-मूंग की सहफसली खेती के लिए मिलेगा मुफ्त बीज, 15 जनवरी तक करें आवेदन
बिजनौर। जनपद के किसानों को दलहन उत्पादन के प्रति प्रोत्साहित करने और उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने विशेष पहल की है। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘राज्य सहायतित निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण’ कार्यक्रम के तहत जायद 2026 में गन्ने के साथ उर्द एवं मूंग की सहफसली खेती के लिए जिले को लक्ष्य आवंटित कर दिए गए हैं।

योजना की मुख्य बातें:
किसे मिलेगा लाभ: ऐसे किसान जो गन्ने के साथ उर्द या मूंग की सहफसली खेती करना चाहते हैं।
बीज की मात्रा: एक कृषक को अधिकतम एक हेक्टेयर क्षेत्रफल के लिए 20 किग्रा उर्द और 20 किग्रा मूंग का बीज पूर्णतः निःशुल्क दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया: लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से पारदर्शी तरीके से किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए ‘कृषि दर्शन 2’ पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण/बुकिंग करनी होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
बीज का वितरण:
ऑनलाइन लॉटरी में चयनित होने वाले किसानों को उनके संबंधित विकास खंड (ब्लॉक) स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार से बीज वितरित किया जाएगा।
“अपर कृषि निदेशक (बीज एवं प्रक्षेत्र), लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद को लक्ष्य प्राप्त हो चुके हैं। सभी इच्छुक किसान भाई समय रहते 15 जनवरी तक पोर्टल पर आवेदन कर दें ताकि उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके।”
— जसवीर सिंह तेवतिया, जिला कृषि अधिकारी, बिजनौर
Leave a comment