तीन दिवसीय विशेष दीवान में भाई सतविंदर सिंह जी करेंगे कीर्तन
15 जनवरी को सजेगा भव्य दरबार, बरतेगा अटूट लंगर
गुरुद्वारा साहिब में ‘श्री अखंड पाठ साहिब’ के साथ धार्मिक समागम का शुभारंभ
~ भूपेंद्र निरंकारी
बिजनौर। वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह के जयकारों के साथ स्थानीय गुरुद्वारा साहिब में आज से विशेष धार्मिक समागम का आयोजन किया जा रहा है। भक्ति और श्रद्धा के इस पावन अवसर पर समूह संगत की ओर से मानवता के कल्याण और गुरु कृपा प्राप्ति हेतु तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
श्री अखंड पाठ साहिब का प्रारंभ
धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज, 13 जनवरी (मंगलवार) को प्रातः 8:30 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी का आरंभ मर्यादा पूर्वक किया गया। कल, 14 जनवरी (बुधवार) को प्रातः 8:00 बजे मध्य की अरदास होगी, जिसमें भारी संख्या में संगत के जुटने की संभावना है।
15 जनवरी: कीर्तन दरबार और समापन समारोह
समागम का मुख्य दिन बृहस्पतिवार, 15 जनवरी को होगा। कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:
- प्रातः 8:30 बजे: श्री अखंड पाठ साहिब जी की समाप्ति (भोग)। तत्पश्चात विशेष कीर्तन अरदास होगी और गुरु का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
- शाम 7:00 बजे: ‘सो दर रहरास साहिब’ जी का पाठ सामूहिक रूप से किया जाएगा।
- विशेष कीर्तन (शाम 7:30 – 8:45): भाई साहब भाई सतविंदर सिंह जी एवं उनके साथी अपनी मधुर रसना से इलाही बाणी का कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे।
गुरु का अटूट लंगर
समापन समारोह के उपरान्त अरदास की जाएगी, जिसके बाद गुरुद्वारा साहिब में ‘गुरु का अटूट लंगर’ बरतेगा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने समूह संगत से विनम्र विनती की है कि अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार गुरुद्वारा साहिब पहुँचकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें और कीर्तन श्रवण कर अपना जीवन सफल बनाएं।
कार्यक्रम की रूपरेखा (संक्षिप्त)

Leave a comment