newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ दी गई आहुति

अग्नि प्रज्वलित कर सुख-समृद्धि की कामना

गिद्दा और भंगड़े की धुन पर झूमे परिजन व मित्रगण

कपिल नरूला के प्रतिष्ठान पर धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी का पर्व

बिजनौर, (भूपेंद्र निरंकारी)। लोहड़ी के पावन अवसर पर स्थानीय प्रतिष्ठित व्यवसायी कपिल नरूला जी के प्रतिष्ठान पर एक भव्य और हर्षोल्लासपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उत्सव में नरूला परिवार के साथ-साथ शहर की गणमान्य हस्तियों ने शिरकत की और एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी।

पारंपरिक तरीके से जलाई गई लोहड़ी

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि-विधान के साथ लोहड़ी जलाकर की गई। पवित्र अग्नि में तिल, गुड़ और रेवड़ी अर्पित कर सभी ने क्षेत्र की खुशहाली और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। इस दौरान वातावरण “लोहड़ी की लख-लख बधाइयां” के नारों से गूंज उठा।

प्रसाद का वितरण और सांस्कृतिक उल्लास

इस शुभ अवसर पर उपस्थित सभी मेहमानों को पारंपरिक प्रसाद के रूप में रेवड़ी, मूंगफली, पॉपकॉर्न और टॉफियां वितरित की गईं। ढोल की थाप पर पंजाबी गीतों के बीच सभी ने जमकर नृत्य किया और उत्सव का आनंद लिया।
मुख्य रूप से उपस्थित अतिथि एवं परिवारजन
इस गरिमामय कार्यक्रम में नरूला और सेतिया परिवार के सदस्यों सहित शहर के कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:

* नरूला परिवार: श्रीमती सुनीता नरूला, कपिल नरूला, सुरभि नरूला, अतिका नरूला, कुंज नरूला, जितेंद्र नरूला।
* सेतिया परिवार: विकास सेतिया, राखी सेतिया, मदनलाल सेतिया, शुभम सेतिया।
* अन्य गणमान्य अतिथि: जोगिंदर मदनलाल, मनोज शर्मा, सूर्यदेव रथ राजपूत, विनीत कुमार, जोगिंदर लाली, नीरज शर्मा, पवन कुमार, नितिन शर्मा।
* विशेष उपस्थिति: कृतिका फोटो स्टूडियो के मालिक ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

मेल-मिलाप का केंद्र बना आयोजन

कपिल नरूला जी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम को बढ़ाते हैं। कार्यक्रम के अंत में विकास सेतिया और उनके परिवार सहित अन्य मित्रों ने इस सफल आयोजन की सराहना की।

Posted in , , , , , ,

Leave a comment