जाट बाल विद्यालय में गणतंत्र दिवस की धूम
छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मोहा मन
देशभक्ति के नारों से गूंजा विद्यालय परिसर
तिरंगा फहराकर दी गई वीर शहीदों को सलामी
बिजनौर। जनपद के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जाट बाल विद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस बेहद हर्षोल्लास और गौरवपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर विद्यालय को तिरंगे के रंगों और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था।

ध्वजारोहण और राष्ट्रगान
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। तिरंगा फहराने के पश्चात उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं और गणमान्य नागरिकों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया और भारत माता के जयघोष से आकाश गुंजायमान कर दिया। प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को देश के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाई।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छोटे बच्चों ने जहाँ मनमोहक कविताओं और भाषणों के माध्यम से सबका दिल जीता, वहीं वरिष्ठ छात्रों ने समूह गान और नाटक के जरिए देश की अखंडता और विविधता का संदेश दिया।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस भव्य आयोजन की व्यवस्था और संचालन प्रधानाचार्या अनीता सैनी के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्नलिखित शिक्षक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे:
शिक्षण स्टाफ: सुनीता सिंह, राशि शर्मा, कुमारी राखी, शिवानी रानी, शिल्पी चौधरी, रूपा चौधरी।
गणमान्य अतिथि: एडवोकेट हरेंद्र चौधरी, सूरज सिंह, सुधीर शर्मा, अनूप कुमार, वीनू सिंह।

संदेश और समापन
समारोह के अंत में प्रधानाचार्या अनीता सैनी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को अनुशासित रहकर देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे।
Leave a comment