
नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर समेत किसानों के सभी धरना स्थलों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। सिंघु बॉर्डर पर RAF के जवानों की तैनाती भी कर दी गई है। पुलिस ने क्रेन से बैरिकेड हटाने शुरू कर दिए हैं।
गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। गाजियाबाद नगर निगम के सूत्रों के मुताबिक गाजीपुर बॉर्डर पर नगर निगम द्वारा दी गई सुविधाओं, जैसे सफाई कर्मचारी, पानी की सुविधा और टॉयलेट को हटा लिया गया है। सिर्फ दो टॉयलेट रखा गया है।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर का संदेश-
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने अधीनस्थ स्टाफ के नाम संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘आने वाले कुछ दिन हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं इसलिए हमें सचेत रहने की आवश्यकता है। किसान आंदोलन में हुई हिंसा में हमारे 394 साथी घायल हुए हैं, कुछ का इलाज अभी चल रहा है। आपके सूझबूझ से हम चुनौती का सामना कर पाए, हमें धैर्य और अनुशासन बनाए रखना है।’
टिकैत से मांगा 3 दिन में जवाब
गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा के लिए दिल्ली पुलिस ने 20 किसान नेताओं को नोटिस भेजा है। FIR में दर्ज नेताओं के खिलाफ भी लुक आउट नोटिस जारी की गई है। गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत के टेंट पर नोटिस चिपकाया गया है। पुलिस ने उनसे 3 दिन में जवाब मांगा है।