newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

विधायक ने भी लिया चायनीज मांझे का संज्ञान!
एसडीएम व सीओ से चाइनीज मांझे की बिक्री पर सख्त कार्यवाही के लिए कहा
बिजनौर। चायनीज मांझे से क्षेत्र में पहले भी कई लोग चोटिल हो चुके हैं परंतु बाइक पर सवार होकर जाने के दौरान चायनीज मांझे की चपेट में आकर अलीपुरा निवासी मोहम्मद नाजिम के गंभीर रूप से घायल होने को नजीबाबाद विधायक हाजी तसलीम अहमद ने भी गंभीरता से लिया। उन्होंने एसडीएम व सीओ से बात कर घटना के प्रति रोष व्यक्त करते हुए प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की नगर क्षेत्र में हो रही अवैध बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाए जाने को कहा है।
मंगलवार की शाम विधायक नजीबाबाद ने उपजिलाधिकारी परमानंद झा और पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह से वार्ता कर सघन चैकिंग अभियान चलाकर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों की धरपकड़ कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझे से होने वाली यह घटना पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी कई गंभीर घटना इस मांझे की चपेट में आने वालों के साथ हो चुकी हैं। इसी कारण इस मांझे पर पूरे देश में प्रतिबंध लगाया जा चुका है। इसके बावजूद चोरी छिपे चायनीज मांझे की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है, जो कि नहीं होनी चाहिए। भविष्य में चायनीज मांझे से होने वाली अप्रिय घटनाओं पर रोक लगाए जाने के लिए  इसकी बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता है। विधायक हाजी तसलीम अहमद ने कहा कि एसडीएम परमानंद झा व सीओ गजेन्द्र पाल सिंह ने नजीबाबाद उन्हें आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही नगर में चैकिंग अभियान चलाकर चायनीज मांझे की अवैध रूप से बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और चायनीज मांझे की बिक्री पूरी तरह रोकने का काम किया जाएगा।

Posted in , , , , ,

Leave a comment