378 ग्राम पंचायतों में मैडम चलाएंगी सरकार
बिजनौर। त्रिस्तरीय चुनाव में जिले की 1123 ग्राम पंचायतों में से 378 पर इस बार महिलाओं की सरकार होगी। अपनी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य का जिम्मा महिला प्रधानों के कंधों पर होगा। जिले की 1123 ग्राम पंचायतों में अनारक्षित 383 सीटों के अतिरिक्त अन्य ग्राम पंचायतें एससी, ओबीसी और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रखी गई हैं।
जनपद बिजनौर की 1123 ग्राम पंचायतों में आरक्षण जारी होने के बाद प्रधानी चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। इनमें से 378 ग्राम पंचायतों में महिलाएं सरकार चलाएंगी। अनुसूचित जनजाति में महिला के लिए एक, एससी महिला के लिए 87, ओबीसी महिला के लिए 105 सीटें आरक्षित रखी गई हैं, जबकि 185 महिला अनारक्षित सीट हैं। इसके अलावा 383 सीट अनारक्षित रखी गई है। इन सीटों पर कोई भी चुनाव मैदान में उतर सकेगा।
newsdaily24
update रहें…हर दम, हर पल
recent posts
- राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: रील, कविता और पेंटिंग से उभरेगी यूपी की पहचान
- ‘ज्ञानोदय’ पत्रिका भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में होगी सहायक: साकेंद्र प्रताप सिंह
- गीत के जरिए साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ा रही बिजनौर पुलिस
- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर डॉ. मोहित शर्मा की ‘निशुल्क कुल्हड़ चाय सेवा’ का भव्य समापन
- विकास की अंधी दौड़ और प्रकृति का क्रंदन
Leave a comment