राजपुर नवादा के तीन मकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान

तीन मकानों में लगी आग से लाखों का नुकसान
बिजनौर। नजीबाबाद के मंडावली क्षेत्र के ग्राम राजपुर नवादा में तीन मकानों में अचानक आग लग जाने से लाखों रूपए का सामान जल कर राख हो गया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
बुधवार की शाम मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर नवादा में अचानक छप्परों में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। एक दूसरे से सटे हुए तीन मकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। राजपुर नवादा निवासी मंगतराम पुत्र नत्थू, धूम सिंह पुत्र मुसद्दी तथा रफीक पुत्र अब्दुल मजीद के मकानों के छप्पर में अचानक आग लग गयी। फूस से बने छप्परों ने तेजी से आग पकड़ ली। ग्रामीणों के कुछ समझ पाने से पहले ही प्रचंड हुई आग ने तीनों ग्रामीणों के घरों में रखा सामान अपनी चपेट में ले लिया। गांव के ही ब्रजवीर चौधरी एडवोकेट ने आग लगने की सूचना थानाध्यक्ष मंडावली हिमांशु चौहान को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने  फायर ब्रिगेड को फोन पर आग लगने की सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया गया है कि आग की चपेट में आ कर ग्रामीणों की झोपड़ी में रखा हुआ सभी सामान चारपाई, बर्तन, कपड़े, बिस्तर कुछ रुपए, लकड़ी आदि जलकर राख हो गए। अग्निशमन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ग्रामीणों एड. ब्रजवीर चौधरी, शौकत अली,  गौरव, रफीक, मुकेश, पंकज कुमार त्यागी आदि ने आग बुझाने के प्रयास शुरु कर दिए थे, जिसकी वजह से आग गांव के अन्य मकानों की ओर नहीं बढ़ सकी। आग से लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: