नूरपुर में मतगणना प्रभावित होने की संभावना! एक एआरओ की हो चुकी मौत। 10 संक्रमण की चपेट में। आरओ खुद भी कोरोना संक्रमण को लेकर सशंकित।

बिजनौर। नूरपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतों की गिनती पर कोरोना की मार पड़ती दिख रही है। ब्लॉक की 14 न्याय पंचायतों में एक न्याय पंचायत के एआरओ की मृत्यु हो चुकी है, वहीं 10 अन्य एआरओ संक्रमण की चपेट में हैं। मात्र आरओ स्तर पर काम का बोझ बढऩे से मतगणना एजेंट बनने से लेकर अन्य सभी काममाज पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना दो मई को होनी है। ब्लॉक में गुरुवार से मतगणना एजेंट बनने को लेकर भारी भीड़ भी एकत्र होने लगी। इस बीच नूरपुर में मतगणना की प्रक्रिया पर कोरोना का खतरा छाने लगा है। बताया गया है कि एक एआरओ की तीन दिन पहले मौत हो चुकी है जबकि 10 एआरओ अभी की संक्रमण की चपेट में हैं। आरओ पीपी गौतम के अनुसार अभी केवल दो एआरओ के सहारे किसी प्रकार काम चलाया जा रहा है। जिला स्तर से विकल्प में जो ड्यूटी लगाई गई, वे भी ब्लॉक में नहीं आए हैं। एक एआरओ तेज बुखार की स्थिति में पीपीई किट पहनकर आया तो उसे वापस भेज दिया गया। देर शाम तक आरओ पीपी गौतम ने सभी टेबिल के मतगणना एजेंट पास स्वयं ही जारी किए। आरओ पीपी गौतम का कहना है कि कोरोना संक्रमित सभी 10 एआरओ उनके टच में रहे हैं, लिहाजा उनमें भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। शुक्रवार को भी मतगणना एजेंट बनने को लेकर ब्लॉक पर भीड़ उमड़ी। स्टाफ की कमी के कारण प्रत्याशी परेशान रहे। दूसरी ओर मतगणना पास के लिए पहुंचने वाले प्रत्याशियों और अन्य लोगों ने कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाईं। कई लोग बिना मास्क का पहुंचे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया।
Leave a comment